अनियमितता मामले में CHMO T.R .कुँवर व DPM सोनल ध्रुरु पर गिरी गाज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अनियमितता का दोनों पर लगा आरोप
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अनियमितता के मामले पर लोक स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टी एस सिंह देव ने कोंडागांव के तात्कालिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर टी आर कुंवर पर निलंबन की कार्यवाही करने सहित तात्कालिक डीपीएम सोनल ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जानकारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र से सामने आई है। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वर्ष 2021-22 से 15 नवम्बर 2022 तक शासन द्वारा प्राप्त राशि व व्यय सहित उक्त राशि का नियम विरुद्ध दुरुपयोग का मामला विधायक संतराम नेताम ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाया, जिस पर लोक स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पूरे मामले को गम्भीरतापूर्वक लेकर कार्यवही करते हुए तत्कालीन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुँवर को निलंबित करने व डीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर बर्खास्तगी कार्यवाही करने कहा गया है । डॉ टी. आर. कुँवर वर्तमान में नारायणपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हैं, वही डीपीएम का जिले से तबादला हो चुका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में दवा खरीदी के लिए 21.53 लाख रुपए एवं उपकरण के लिए 88.59 लाख तथा वर्ष 2022-23 में उपकरण के लिए 48.38 लाख रुपए की खरीदी हुई।