विधानसभा उपाध्यक्ष सन्त राम नेताम का केशकाल आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
मां ने दूसरों के घरों में काम कर मुझे पढ़ाया – संतराम नेताम
कोंडाागांव। पत्रिका लुक
केशकाल विधायक संतराम नेताम के विधानसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम केशकाल नगर आगमन पर जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। विधानसभा उपाध्यक्ष नेताम के स्वागत में कांग्रेसियों के साथ विधानसभा क्षेत्र की जनता भी शामिल हुई।
स्वागत के साथ ही आतिशबाजी होती रही वहीं स्वागत में शामिल लोग पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन पर थिरकते नजर आए। विधायक केशकाल व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हुए, उन्होंने कहा मेरी मां ने दूसरों के घरों में काम कर भी मुझे पढ़ाया आज मैं जो कुछ भी हूं मेरी मां पिताजी के बदौलत, जब तक मेरी सांस चलती रहेगी जनता का सेवा करते रहूंगा। जनपद विश्रामपुरी के ग्राम पलना में 2 मई 1972 को सामान्य कृषक परिवार में नेताम का जन्म हुआ था।नेताम एमए एलएलबी तक की पढ़ाई करने के बाद पुलिस में चयन हुआ ।पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने के बाद नौकरी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस की सदस्यता ली,नेताम ने वर्ष 2013 में पहली बार केशकाल विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए ,फिर 2018 में जीत हासिल की। इससे पूर्व जनपद पंचायत के सदस्य सहित संगठन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके है।
सोत्र-पत्रिका लुक टीम