ST SC OBO के बाद आरक्षण की मांग को लेकर सामान्य वर्ग के लोग हो रहे संगठित
छत्तिसगढ़ शासन द्वारा सामान्य वर्ग के 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस में कटौती को लेकर हो रहे भेदभाव को लेकर सामान्य वर्ग संगठन कि हुई बैठक
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ में आरक्षण की मांग को लेकर ST, SC, OBC के बाद सामान्य वर्ग भी संगठित हो रहे है। आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामान्य वर्ग के ईडब्लूएस आर्थिक आधार पर दी जाने वाली 10 प्रतिशत आरक्षण को 4 प्रतिशत पारित किया हैं। जिसका समान्य वर्ग समाज के द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया सौपा गया था, 76% आरक्षण को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सामान्य वर्ग में सरकार के इस निर्णय को लेकर भारी आक्रोश है। सामान्य वर्ग के सभी समाज प्रमुखों को तथा सदस्यों कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद निर्मित हुई परिस्थितियों के ऊपर गंभीर चिंतन कर सामान्य वर्ग के बच्चो एवं युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गुरुवार दिनांक 12 जनवरी 23 को आहूजा पैलेस रायपुर में शाम 6.30बजे आवश्यक बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में सामान्य वर्ग के लोगों का संगठन निर्माण तथा आगे की रणनीति , संगठन के स्वरूप के विषय मे चर्चा कर निर्णय लिए गए। अतः सभी समाज प्रमुखों ने कोंडागांव जिले की 4 ब्लाको के प्रभारी नियूक्त कर सभी ब्लॉको के अपने समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ युवाओ को अधिक से अधिक संख्या में बैठक लेकर सभी ब्लॉको में सामान्य वर्ग संगठन गठन कराने कि चर्चा हुई। बस्तर में रहने के कारण हमारे साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद करनी की बात रखी गई। इसी विषय को लेकर सामान्य वर्ग के भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे । बैठक में चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आजादी के सात दशको से सामान्य वर्ग कि अनदेखी की जा रही है सामान्य वर्ग के बच्चें कड़ी मेहनत कर अच्छे परिणाम लाने के बावजूद भी पीछे हो रहे हैं आख़िर सामान्य वर्ग की उपेक्षा कब तक होते रहेगी सरकार जिनके लिये जो करने है करे पर सामान्यवर्ग की हितों के बारे में भी सोचे। उपस्थित सदस्यों ने चर्चा में आगे कहा कि समान्यवर्ग के अधिकारों को लेकर जल्द चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जाएगी, सड़क से लेकर न्यायालय तक कि लड़ाई लड़ी जायेगी l
इस बैठक में सभी समाज के लोग उपस्थित हुवे जिसमे मुख्य रूप से ब्राह्मण समाज जैन समाज दिगम्बर जैन समाज गुजराती समाज पंजाबी समाज कायस्थ समाज राजपूत समाज बंग समाज पाटीदार समाज ठाकुर सामाज महेश्वरी सामाज भोजपुरी समाज तेलगु समाज सिन्धी समाज सिख समाज अग्रवाल समाज मराठा समाज गुप्ता समाज अरण्य ब्राह्मण समाज क्षत्रिय समाज भारी संख्या में उपस्थित हुवे l