बालक आश्रम खाते की राशि किसी अन्य स्कूल की शिक्षिका ने किया आहरण
मोबाइल में आया मैसेज तो खाता धारक को चला पता
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव जिले में अजब-गजब ओर नितनए कारनामा सुनने व देखने को मिला रहा है और इस बार किसी अन्य स्कूल के खाते का पैसा किसी अन्य स्कूल के द्वारा निकालने का मामला सामने आया है। आपको बतादें कि बैंक प्रबंधन द्वारा बालक आश्रम का करियाकांटा के खाते की राशि को प्राथमिक विद्यालय करिया कांटा की शिक्षिका को भुगतान का मामला सामने आया।
विद्यालय अनुदान के नाम से प्रत्येक विद्यालयों को एक निर्धारित राशि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दी जाती है।जिसे सीएफएमएस राशि कहते हैं। विद्यालय अनुदान राशि को शिक्षक विद्यालयीन कार्यों पर खर्च करता है।बालक आश्रम करिया काटा के प्रधान पाठक हितेंद्र श्रीवास का दावा है प्राथमिक शाला बालक आश्रम करिया काटा के पी एफ एम एस खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की कोंडागांव शाखा में है,जिसमे 2022 – 23 में विभाग द्वारा 31850 रुपये डाला गया था, विद्यालय अनुदान राशि का विद्यालयीन कार्यों में खर्च करना होता है। बालक आश्रम करिया कांटा के खाते में डाली गई राशि 28800 को दूसरे प्राथमिक विद्यालय करिया काटा की प्रधान पाठक को आहरण किया गया, शिक्षक श्रीवास ने बताया मोबाइल में मैसेज आया तो मुझे जानकारी हुई कि मेरे विद्यालय के खाते से राशि का आहरण हुआ है । और सोमवार को शिकायत पत्र लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की कोंडागांव शाखा में जाने पर बैंक कर्मचारियों ने आवेदन लेने से इनकार किया। जिसके बाद प्रधान पाठक हितेंद्र श्रीवास ने कलेक्टर कोंडागांव व जिला शिक्षा अधिकारी को राशि वापस दिलाने की मांग के लिए शिकायत पत्र दिया है। वहीं वर्ष 2021-22 से सभी विद्यालयों के सीएफएमएस के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता संचालित होने व ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलने की बात कहीं तथा बैंक द्वारा खाते धारक को राशि आहरण के दौरान संस्था प्रमुख खाताधारक की मोहर व हस्ताक्षर का भी बैंक कर्मी द्वारा मिलान किया जाता है, जबकि दूसरे विद्यालय के खाते से दूसरे विद्यालय के खाते में राशि आरण करना बैंक प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी संदेह पैदा कर रहा। मनोज दुबे ,बी ई ओ कोडागांव ने बैंक प्रबंधन की गलती बताते, राशि वापस दिलाने की कार्रवाई जारी रहने की बात कही है ।