छत्तीसगढ़

राजीव गांधी ने किया था कोसा सेंटर का शुरुआत

अब वहां लगेगी राजीव गांधी की प्रतिमा – लखेश्वर बघेल,


बस्तर । पत्रिका लुक (जितेंद्र तिवारी)

टसर कोसा उत्पादन के लिए पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल टसर बीज प्रगुणन केंद्र बस्तर, कोसा सेंटर का प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वर्ष 1984 में अर्जुन के पौधे रोपित कर शुरुआत किया था, केंद्र आज कोसा उत्पादन के लिए पूरे देश में दूसरे स्थान पर है वहां राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित कर आगामी राजीव गांधी जयंती के अवसर पर अनावरण किया जाएगा, उक्त बातें बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल ने कोसा सेंटर में गुरुवार को कोसा सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। बस्तर में संचालित बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्द्र में स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा सहित टसर बीज उत्पादन कृषकों के लिए आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बस्तर विधायक व आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने देवी देवताओं एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार करना सरकार की पहली प्राथमिकता बताया ।विधायक बघेल ने आगामी राजीव गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापित कर अनावरण करने की बात कही जन समुदाय की मांग पर मंदिर हेतु 3 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी , विधायक बघेल ने कहा टसर उत्पादन केंद्र बस्तर में 27 अक्टूबर 1984 को राजीव गांधी पहुंचे थे, उन्होंने जो अर्जुन का पौधा लगाया आज वह वृक्ष बन गया है। केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधीन बस्तर में संचालित कोसा सेंटर की अपनी एक अलग पहचान है ,पूरे देश में सर्वाधिक गुणवत्ता युक्त कोसा का उत्पादन बस्तर में होता है। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर शांतनु ने कहा कि बस्तर कोसा सेंटर को उत्पादन के नाम पर पूरे देश में सराहना मिल रही है, यही कारण है कि विगत 4 वर्षों से कोसा उत्पादन को लेकर केंद्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश राम बघेल, उपाध्यक्ष अनिल परिहार चंपा ठाकुर, दिलीप सिंह सेंगर ,डोमाय मौर्य, सालिना ,बी तिवारी, रामया राम मौर्य, रियाज खान,हरिराम बघेल ,चम्पा बघेल अनूप तिवारी ,लखेश्वर कश्यप सीतराम बघेल, भागरथी यादव,कुनूराम, गोपाल राव, राजेंद्र सिंह ठाकुर शैलेंद्र कुमार तिवारी,श्रीमती उर्मिला नाग, शंकर लाल सहारे, मोहित लाल चंदेल सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *