सरकार के विकास कार्यों का लाभ लेकर उन्नति की ओर हो अग्रसर- छविंद्र कर्मा
निदान शिविर में पहुंचे थे छिंदनार समेत नदी पार के गांव पाहुरनार, तुमड़ीगुंडा व चेरपाल के ग्रामीण
दंतेवाड़ा पत्रिका लुक।
गीदम ब्लाक के छिंदनार में निदान शिविर में विधायक देवती महेंद्र कर्मा और पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा छिंदनार समेत नदी पार के गांव पाहुरनार, तुमड़ीगुंडा व चेरपाल पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं व मांगो से रूबरू हुए। त्वरित निराकरण होने वाले समस्याओं व मांगों का मौके पर ही निदान करते शेष का जल्द निराकरण का आश्वसन दिया। शिविर में जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, कलेक्टर विनीत नंदनवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। शिविर में छिंदनार समेत नदी पार के गांव पाहुरनार, तुमड़ीगुंडा व चेरपाल पंचायत के ग्रामीण पहुंचे थे। विधायक देवती महेंद्र कर्मा व पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। शिविर को सम्बोधित करते विधायक ने भूपेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी विकास कार्यों का लाभ लेने प्रोत्साहित करते कहा कि भूपेश सरकार हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने कृतसंकल्पित है। वहीं छविंद्र कर्मा ने स्थानीय हल्बी बोली में सम्बोधित करते कहा कि आज शासन प्रशासन आपके पास पहुँचा है। शिविर के माध्यम से हम यह जानने पहुचे है कि छग की भूपेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी विकास कार्य आप लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं। छविंद्र कर्मा ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्य का लाभ लेकर उन्नति की और अग्रसर होने प्रेरित किया। ग्रामीणों ने अपने इलाके में पेयजल, बिजली, सड़क, पेंशन समेत विभिन्न मूलभूत समस्याएं व मांगो से रूबरू कराया। छविंद्र कर्मा ने कलेक्टर चर्चा कर त्वरित ही ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कराया और शेष का शीघ्र पूरा कराने का आश्वसन दिया। इस दौरान जपं अध्यक्ष अंति वेक, मंगल यादव, मनीष भट्टाचार्य, नाहरूराम कवासी, संतु कुंजाम, प्रवीण राणा, बीजू कश्यप, विद्यानंद सेन, जोगी नाग, राहुल कुमार समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।