राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात से कोण्डागांव के सीपीआई कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से मुलाकात
जिलेवासियों की वनाधिकार सहित अन्य समस्याओं से कराया अवगत
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
पूर्व राज्य सभा सदस्य, सीपीआईएम पोलित ब्यूरो सदस्य एवं CPIM महिला नेतृ वृंदा करात के प्रथम बार कोण्डागांव नगर आगमन पर सीपीआई जिला ईकाई कोण्डागांव के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने लो.नि.वि. के पुराने विश्राम गृह में पहुंचकर उनसे मुलाकात किया और उन्हें कोण्डागांव जिलेवासियों की वनाधिकार सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। वर्तमान में भी जिले के कई पात्र आदिवासी सहित अन्यजनों को वनाधिकार प्रपत्र नहीं मिल पाने समस्याओं से अवगत होकर वृंदा करात ने हैरानी जाहिर करने के साथ ही समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर से मुलाकात करना चाहा, जिला कलेक्टर के आउट ऑफ स्टेशन होने की जानकारी मिलने और उनके स्थान पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव से पात्रजनों को वनाधिकार प्रपत्र दिए जाने में हो रहे विलंब मामले में चर्चा करते हुए समस्या का समाधान करने हेतु एक समय सीमा में उचित कदम उठाते हुए पात्रजनों को वनाधिकार प्रपत्र दिए जाने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षो पूर्व से वन या राजस्व भूमि पर काबिज रहकर खेती-बाड़ी करते आ रहे भूमिहीन गरीब आदिवासी सहित अन्य जनों को वनाधिकार प्रपत्र देकर निष्चिंततापूर्वक जीवनयापन कर सकें इसलिये संसद में आवाज बुलंद कर वनाधिकार प्रपत्र प्रदाए किए जाने हेतु अधिनियम बनवाया गया है, इसके बावजुद यदि पात्रजनों को वनाधिकार प्रपत्र नहीं मिल रहा है और उन्हें वनाधिकार प्रपत्र के लिए भटकना पड़ रहा है तो इससे दुखद बात और कोई नहीं है। ज्ञात हो कि वृंदा करात को कोण्डागांव के ग्रामीण कम्युनिश्टों ने अवगत कराया था कि उनके पात्र होने के सम्बन्ध में साक्ष्य सहित दस्तावेज उच्च कार्यालयों में 13 माह से भी अधिक वक्त से पड़े हुए हैं लेकिन उन्हें पट्टा नहीं मिल रहा है। वहीं कई पात्रजन दो गांवों एवं अलग-अलग बीट होने या फिर स्थानीय राजनीति, वयमन्यस्ता के कारण वनाधिकार पट्टे से वंचित हो रहे हैं और साथ ही उक्त सभी तरह की समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को आवेदन तो दिया जाता है, लेकिन आवेदनों पर सालोंसाल कार्यवाही नही होती है, जिससे जिले के लगभग सभी गांव के पात्रजन वनाधिकार पट्टे से वंचित हो रहे हैं। वृंदा करात के साथ सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो सदस्य धर्मराज महापात्र, कांकेर से नजीब कुरेशी, सहित अन्य कम्युनिश्ट प्रवास पर कोण्डागांव में मौजुद रहे। वहीं सीपीआई जिला ईकाई कोण्डागांव के सीपीआई नेता तिलक, शैलेश, जयप्रकाश, दिनेश, मुकेश,, लक्ष्मण, नंदु, बिसम्बर आदि उपस्थित रहे।