छत्तीसगढ़

बस्तर विधायक ने दसपाल पंचायत भवन का किया लोकार्पण


बस्तर
,पत्रिका लुक
विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत दसपाल के नवनिर्मित पंचायत भवन का रविवार को शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक बघेल ने कहा की गांधी अपने को ग्रामवासी ही मानते थे और गांव में बस गये थे ,गांव की जरुरतें पूरी करने के लिये उन्होंने अनेक संस्थायें कायम की और ग्रामवासियों की शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक और नैतिक स्थिति सुधारने का भरसक प्रयत्न किया ,उनका दृढ़ विश्वास था कि गांवों की स्थिति में सुधार करके ही देश को सभी दृष्टि से अपराजेय बनाया जा सकता है ,ब्रिटिश सरकार द्वारा गांवों को पराश्रित बनाने का जो षड्यंत्र किया गया था , उसे समझकर ही वे ग्रामोत्थान को सब रोगों की दवा मानते थे इसलिये संविधान में अनुच्छेद-40 के अंतर्गत गांधी की कल्पना के अनुसार ही ग्राम पंचायतों के संगठन की व्यवस्था की गई

बघेल ने कहा की ग्राम पंचायत विकास योजना गांव के विकास और बुनियादी सेवाओं के लिये एक वर्ष की योजना है, जिसे सरपंच, पंच और ग्रामीण मिलकर बनाते हैं ग्राम पंचायत विकास योजना में नागरिकों की जरूरतों और उनकी प्राथमिकताओं का उपलब्ध संसाधनों के साथ मेल खाना जरूरी है यह योजना ग्राम पंचायतों को पारदर्शी और भागीदारी प्रक्रिया से सभी ग्रामवासियों को शामिल कर के बनानी चाहिये, यह ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है ।

इस दौरान सरपंच रघुनाथ कश्यप,रमेश माधवानी,मछुआ संघ जिलाध्यक्ष मधुनिषाद, संयुक्त सचिव वीरेंद्र सेठिया, जिला महासचिव विमल बिसाई,सरपंच बुदरू राम,तमेन बिसाई, एनएसयूआई अध्यक्ष नंदू बिसाई,बहादुर, सदा बिसाई, गोपीसिंह ठाकुर, बुरदाबाई,राजेश कुमार,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *