छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक विकास के लिए कृतसंकल्पित-छविंद्र कर्मा

पीसीसी मेम्बर ने संवेदनशील इलाके खुंटेपाल, टिकनपाल व हितावर में लगाई जनचौपाल

दंतेवाड़ा पत्रिका लुक।
छग की भूपेश सरकार ने हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी विकास योजनाएं संचालित कर रही है। इसका लाभ लेकर आप सभी विकासशील दंतेवाड़ा के सहभागी बने। यह बातें कुआकोंडा ब्लाक के संवेदनशील इलाका खुंटेपाल, हितावर और टिकनपाल पहुंचे पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने ग्रामीणों से कही। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा भी मौजूद थे। पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा सबसे पहले संवेदनशील इलाका खुंटेपाल पहुंचे। यहां कोठार की झोपड़ी में चौपाल लगाई। उन्होंने स्थानीय गोंडी में सम्बोधित करते कहा कि छग में कांग्रेस की सरकार बनते ही अंदरूनी इलाके तक विकास की बयार बह रही है। आज जिले के गांव के नलजल योजना के तहत हर घर में पानी, बिजली, सड़क पहुंचाने के साथ ही नए स्कूल, आंगनबाड़ी खोल रही है। इसके अलावा किसानों, बेरोजगारों व हर वर्ग के व्यक्ति के लिए जनकल्याणकारी कार्य संचालित कर रही है। वहीं छविंद्र कर्मा ने पेंशन समेत सरकार की विभिन्न योजनाएं ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं उसकी जानकारी ली। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम और जिपं सदस्य सुलोचन कर्मा ने भी सरकार के विकास योजनाओं को विस्तार से बताया और उसका लाभ लेने ग्रामीणों को प्रेरित किया।

टिकनपाल भी पहुंचे पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा

इसके बाद छविंद्र कर्मा हितावर और टिकनपाल पहुंचे और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराकर उसका लाभ लेने प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि यहां सड़क, पुल-पुलिया के साथी बिजली, पानी के साथ अन्य विभिन्न विकास कार्य संचालित ही रह है। टिकनपाल में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम व जिपं सदस्य सुलीचना कर्मा का आत्मीय स्वागत किया।हितावर में वरिष्ठ कांग्रेसी शिवशंकर सिंह चौहान, ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर, सावन ठाकुर, जोगी नाग, भीमा मंडावी, सुमित दास, सोनाराम, रजनीश, देवाशीष, मनोज टिकनपाल में राजूराम भास्कर, जोगा कुंजाम, नंदा कुंजाम, देवसिंह ताती, हिडियाराम, जोगी, भीमा ताती समेत ग्रामीण मौजूद थे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *