छत्तीसगढ़

महिलाओं समेत कोयलीबेड़ा के 38 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश, विधायक अनूप नाग की कार्यशैली से थे प्रभावित

कांग्रेस प्रवेश कर सभी ग्रामीणों ने कहा 2023 में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाएंगे

कांकेर पत्रिका लुक।
महिलाओं समेत कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 38 ग्रामीणों ने बुधवार को विधायक अनूप नाग के शासकीय कार्यालय अंतागढ़ में पहुंचकर विधायक अनूप नाग से भेंट कर क्षेत्र के विकास संबंधित कार्यों पर चर्चा किए । इस भेंट के दौरान ग्रामीणों ने विधायक नाग से उनकी कार्यशैली, जनता से उनका सीधा जुड़ाव एवं क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों और छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां एवं किसानों के हित में हो रहे कार्यों से प्रभावित होने की बात कही ।इनमे से कई ग्रामीणों ने बताया की हमने कई नेता मंत्री विधायक सांसद देखे परंतु आप ( अनूप नाग ) जैसा जनता के लिए समर्पित विधायक न हमने कभी देखा और न ही कभी किसी दूसरे के बारे में सुना । ग्रामीणों ने बताया हम भाजपा को वर्षो तक अपना समर्थन देते रहे परंतु हमारे क्षेत्र एवं हमारे गांव में वो विकास कभी नहीं हो पाया जिसकी हमे 15 वर्षो में उम्मीद थी परंतु आज कांग्रेस की सरकार बने महज 4 वर्ष ही पूर्ण हुए है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और आपने ( विधायक अनूप नाग ) वो विकास करके दिखा दिया है जो 15 वर्षो में हमारे क्षेत्र या अन्य किसी क्षेत्र में नही हुआ ।साथ ही सभी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, मंदिर निर्माण, जगह जगह सीसी सड़क, गांव दर गांव सामुदायिक भवन, नवीन लैम्स की स्थापना, नवीन धान खरीदी केंद्र, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बालक छात्रावास, आंगनवाड़ी भवन, घोटूल, देवगुड़ी जैसे कई विकास कार्यों की सौगात देने के लिए विधायक अनूप नाग का आभार जताया ।इसके बाद बैठक में मौजूद महिलाओं समेत सभी लोगो ने सामूहिक रूप से कहा की हम सभी स्वेच्छा से आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करना चाहते है विधायक अनूप नाग नाग भी सभी की भावनाओ से और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके प्रेम को देखकर प्रभावित हो उठे और उन्होंने सहसम्मान सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया ।कांग्रेस प्रवेश करने के बाद सभी ने कहा की हम कांग्रेस के संगठन को मजबूत करते हुए 2023 में पुनः अनूप नाग को विधायक बनाते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लायेंगे । इन लोगो से कहा की हमारी सरकार हर वर्ग की सरकार है हम कभी किसी से भेदभाव नहीं करते और न ही किसी के प्रति द्वेष रखते है आप जैसे अनुभवी भाईयो एवं मेरी बहनों के आने से निश्चित ही कांग्रेस पार्टी में नया जोश, उमंग और उत्साह आएगा ।गौतम निषाद, बेला निषाद, इंजाम साय निषाद, सेतु राम निषाद, सुमेर निषाद, सुमित्रा निषाद, गोलू निषाद, रंजन निषाद, चिड़िलाल कौशल, चिमकुंवर, चैनबती, सकल कौशल, बिसरी नाग, निरक्षा पटेल, अनिल नाग, सुशीला बाई, पुनीत नाग, अनिता, सोनसाय दर्रो, सावित्री, इशान्तिन आंछला, वीर सिंह बड़दे, शांति बाई, मनिता बड़दे, फुलबती बड़दे, शकुन पटेल, चैतू राम, नीतू राम, देवसिंह पोटाई, रामचरण दर्रो, रामनाथ पोटाई, फूलसिंह आंचला, उमेश पोटाई, मंतुराम पोटाई, तुबसिंह बड़दे, मनीराम पोटाई, सिगलूराम गावड़े ।अंतागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रवण यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जयंत पाणिग्रही, अखिलेश श्रीवास्तव, अविनाश गणवीरे, गोलू नायक समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *