आयुर्वेद से एनीमिया मुक्त होगा कोण्डागांव- डॉ.वर्मा
बम्हनी में शुरू हुआ पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
संचालनालय आयुष छग कै सौजन्य एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ जे आर नेताम के मार्गदर्शन में योगा वेलनेस सेंटर कोण्डागांव द्वारा निकट के तीन ग्रामों में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में ग्राम बम्हनी में 27 जनवरी से शुरू हुए योग प्रशिक्षण शिविर में जहाँ ग्रामीणों सहित भारी संख्या में स्कूली बच्चों को योग चिकित्सक डॉ जननी सिदार द्वारा पांच दिन तक योग अभ्यास कराया जा रहा है तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है । स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों मे भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है रोज सुबह सबेरे लोग योग करने जुट रहे हैं।योग शिविर उपरांत प्रतिदिन सभी को आयुष काढ़ा भी पिलाया जा रहा है जिससे मौसमी रोगों मे लाभ होने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। जिला प्रशासन कोण्डागांव की महत्वाकांक्षी एनीमिया मुक्त कोण्डागांव योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ चंद्रभान वर्मा ने बताया कि आहार विहार के साथ ही नियमित योग करने से भी एनीमिया मे लाभ होता है। योग शिविर में योगाभ्यास के साथ ही बच्चों और ग्रामीणों को घर में पोषण वाटिका बनाने और हरी पत्ते दार सब्जी, लाल पीले और मौसमी फल जैसे पपीता ,अमरूद आदि के सेवन से एनीमिया मुक्त होने की सलाह दी जा रही है । बमहनी के बाद चिपावंड, दहिकोंगा आदि जगहों पर भी चरणबद्ध तरीके से पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सूत्र- आयुर्वेद डॉ चंद्रभान वर्मा कोण्डागांव