छविंद्र के नेतृत्व में घर-घर पहुंची हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा, गिनाई भूपेश सरकार के चार साल की उपलब्धियां
दंतेवाड़ा पत्रिका लुक।
जिले में पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा के नेतृत्व में घर-घर हाथ जोड़ो पदयात्रा अभियान की शुरुआत की गई। हाथ जोड़ो पदयात्रा के दौरान घर-घर पहुंच लोगों को पदयात्रा का उद्देश्य एवं छग की भूपेश सरकार के चार साल के कार्यों और योजनाओं से लोगो को रूबरू कराया गया। गुरुवार को बूथ नंबर 80 (वार्ड न. 2, 3) कतियाररास में घर-घर हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया। पदयात्रा के दौरान पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने लोगो को बताया कि जब से छग में भूपेश की सरकार बनी है, हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य संचालित कर रही है। किसानों, बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही गांव-गांव में सड़क, पानी, बिजली के साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है। साथ ही लोगों को भूपेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर विकासशील दंतेवाड़ा के सहभागी बने। वहीं कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस, खाद्य सामग्री के दामों में बेहताशा वृद्धि से आमजनों का हाल बेहाल है। घर-घर हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा अभियान जिले के प्रत्येक बूथ में पहुंचेगा। इस दौरान लोगों को भूपेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों को अतिंम व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा। पदयात्रा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा (शहर) विवेक देवांगन, सांसद प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री रितेश जैन, महामंत्री मनीष भट्टाचार्य, पार्षद एन नागराज, संजय विश्वकर्मा, शेखर जादौन, विश्वनाथ विश्वकर्मा, महिला जिलाध्यक्ष इंद्रा शर्मा, गीतांजलि कुशवाह, राधा गुप्ता शिवकुमारी ध्रुव, राधा साहू, विमला रावत, सरस्वती नेताम, आयती गौतम, शांति, बुधनी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
छविंद्र ने तत्काल किया समस्या का निराकरण
पदयात्रा के दौरान कतियाररास वार्डवासियों ने पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा को पेयजल की समस्या बताई। पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने मौके पर ही वार्ड पार्षद को पेयजल समस्या का निराकरण करने कहा।