हमारी संस्कृति, परम्परा और रीतिरिवाज ही हमारी ताकत- छविंद्र कर्मा
बस्तरिया राउत/रावत, यादव समाज के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए पीसीसी मेम्बर
दंतेवाड़ा पत्रिका लुक।
किसी भी समाज के उत्थान के लिए समाज के लोग ही होते हैं।जिन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है, उन्होंने हम सभी को एक छत के नीचे संगठित करने का कार्य किया है वो बधाई के पात्र है। हमारी संस्कृति, परम्परा और रीतिरिवाज ही हमारी ताकत है। उक्त बातें बस्तरिया राउत/रावत, यादव समाज के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने कही। यादव समाज द्वारा चितालंका में बस्तरिया राउत/रावत, यादव समाज के वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मां दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी परमेश्वरनाथ जिया द्वारा माईजी व भगवान कृष्ण की छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने शिक्षा पर बल देते कहा कि शिक्षा हमारे आने वाली पीढ़ी को एक अच्छे मुकाम तक पहुँचाता है। लोग शिक्षित होंगे तो समाज का उत्थान बेहतर होगा। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी समाज की गतिविधियों, शिक्षा व अन्य मुद्दों पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा के क्षेत्र में, समाज के उत्थान के सरहानीय कार्य करने वालो को सम्मनित किया गया। यादव समाज के वार्षिक उत्सव में यादव समाज के संरक्षक जगदीश यादव, जिपं सदस्य रामु नेताम, ओबीसी जिलाध्यक्ष मंगल यादव, समाज अध्यक्ष बुलुराम यादव, 18 मूल समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण कर्मा, सर्व समाज के अध्यक्ष सुरेश कर्मा, राजकुमार तामो, बीरबल ठाकुर, नागेश जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, हरिलाल डेगल, बल्लू भवानी, नंदलाल राठौड़, सरपंच सुनील कश्यप, सोहन यादव, जयप्रकाश यादव, रघुवीर यादव, घसियाराम यादव समेत सभी समाज प्रमुख व समाज के सदस्य मौजूद थे।