डीएफओ के विरुद्ध ग्रामीण खोलेंगे मोर्चा,मामले की गंभीरता से संत को अवगत कराया पत्रकारों ने
जिले के पत्रकारों ने कुछ दिनों पूर्व सौंपा था सीएम के नाम शिकायती पत्र कलेक्टर को
कोंडागांव पत्रिका लुक।
वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल कोंडागांव रमेश कुमार जांगड़े के द्वारा आमजनो के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत करते जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र कलेक्टर को सौपा था, यह पहली दफा होगा कि ग्रामीणों की शिकायतों को लेकर स्वयं पत्रकार अधिकारियों से मिलकर ग्रामीणों की बात ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाई है। ज्ञात हो कि वनमंडलाधिकारी अधिकारी रमेश कुमार जांगड़े से ग्रामीण जन परेशान है, वन अधिकार पत्र की योजनाओं को लेकर वनमंडलाधिकारी रमेश जांगड़े कार्यो के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे शासन की महती योजनायें धरातल पर फलीभूत नजर नहीं आ रही है वहीं डीएफओ के सुस्त रवैए की वजह से शहरी आवासीय पट्टा के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए रुपये मांगने की बाते भी सूत्रों से प्राप्त हो रही है साथ ही ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से लगातार दुर्व्यवहार की शिकायतों के साथ ही पत्रकारों से भी लगातार दुर्व्यवहार की बाते सामने आ रही थी। मामले पर प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब अध्यक्ष इसरार अहमद, सचिव नीरज उईके व पत्रकारों ने उक्त गंभीर मामले से संतराम नेताम उपाध्यक्ष विधानसभा को अवगत कराते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन को सौपे गए शिकायती पत्र की प्रतिलिपि संत नेताम उपाध्यक्ष विधानसभा को सौंपते मामले पर उचित कार्यवाही की मांग की है।ताकि आम जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंच सके व लोगो को योजनाओ का लाभ मिल सके ।