छत्तीसगढ़

हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा में बस्तर विधायक पहुंचे मधोता

लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने कहा
बस्तर । पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवार)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चला रही । इसी कड़ी में  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  ने बस्तर विधानसभा के  मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से  हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत  किया। यात्रा के तहत आज बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ग्राम पंचायत मधोता के आश्रित  हिडमापारा पहुंचे और जनसंपर्क कर शासन की मुलभुत सुविधाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में  लोगों को जानकारी दी । इस दौरान बस्तर विधायक  बघेल ने कहा की कांग्रेस की देशभर में चल रही  इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के  पत्र को घर-घर तक पहुंचाएंगे।  राहुल के पत्र में ‘स्वर्णिम भारत का वादा किया गया है एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजनाओं को नरुवा, गरुवा, घूरवा बाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ,फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना ,छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन ,छत्तीसगढ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ,छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना एवं समस्त योजनाओं को प्रत्येक गांव एवं घर घर तक पहुंचाने का संकल्प है   निश्चित तौर पर हमारे सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्त्ता निष्ठा पूर्वक काम करते हुए लोगों तक पहुंचकर इसको बता रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू किया हैं, इसके साथ ही 2023 में होने वाले चुनावों की तैयारी शुरू कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में अभी तक बस्तर विधानसभा में 175 किलोमीटर की यात्रा तय किया गया है।  इस दौरान प्रदेश सचिव जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, हरीश पारख, जितेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, महादेव, सनुराम, चंद्र राम, कारू राम बहित कार्यकर्त्तागण व महिलाएं उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *