सहकारी बैंक में लंबी कतार, ग्राहकों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार
किसानों को बैंक में पानी पीने वा बैठने को व्यवस्था नहीं
कोंडागांव पत्रिका लुक।
धान की बिक्री के बाद सहकारी बैंक से रुपए लेनदेन के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतार लग रही है। उपभोक्ताओं को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद बैंक में काउंटर बढ़ाने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले में धान की बंपर खरीदी हो रही है। किसान धान बेचने के बाद राशि के लिए बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन बैंक में अव्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। गुरुवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कोंडागांव के बाहर सुबह से उपभोक्ताओं की लंबी कतार लग रही है। रुपए लेनदेन के लिए उपभोक्ताओं को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बैंक में भीड़ के बाद अतिरिक्त काउंटर बढ़ाने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सहकारी बैंक में लंबी कतार, ग्राहकों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार
किसानों ने बताया कि प्रबंधन की ओर से अलग-अलग समिति केंद्रों में पंजीयन के अनुसार सप्ताह में दिन निर्धारित किया गया है। सप्ताह में एक दिन रुपए लेनदेन की सुविधा है। इसमें भीड़ की वजह से कई घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। बावजूद इसके काउंटर बढ़ाने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
50 से 60 किलोमीटर दूर से पहुंचते हैं उपभोक्ता
कोंडागांव शाखा में कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जो मुख्यालय से लगभग 40 से 50 किलोमीटर की दूर ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र से रुपए लेनदेन के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान विलंब होने से उनकी परेशानी बढ़ जाती है।