छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

छत्तीसगढ़ी शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के महामंत्री गिरजाशंकर साहू, प्रांतीय सचिव चमन लाल वर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग के स्थाई गैंग श्रमिको के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रजध्वज साहू , सचिव लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी ,प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा को ज्ञापन सौप गया है। स्थाई गैंग श्रमिको के प्रमुख मांगों में 20 वर्ष की सेवा बंधन को समाप्त करते हुए 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले गैंग श्रमिकों को एक समयमान वेतनमान दिया जावे क्योंकि अधिकांश श्रमिक 20 वर्ष सेवा पूर्ण करने के पहले ही सेवानिवृत हो जायेगे इसलिए इनको एक समयमान वेतन दिया जाना उचित होगा।, गैंग श्रमिको को बारिश और ठंड के समय खुले में काम करना पड़ता है इसलिए इन्हें ठंडी मौसम के लिए गरम कोट एवं बारिश के लिए रेनकोट दिया जाए।, स्थाई गैंग श्रमिको को अन्य कर्मचारियों से भांति समस्त शासकीय अवकाश कि सुविधा प्रदान किया जावे यह सुविधा अनियमित कर्मचारी एवं दैनिक वेतन कर्मचारी तक को प्रदाय किया जा रहा है लेकिन गैंग श्रमिकों को अवकाश की असुविधा नहीं है।, गैंग श्रमिको के असामयिक निधन होने पर परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार वहां चालक,समयपाल,कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्फर आदि के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिया जावे।,10किलोमीटर से अधिक दूरी पर अपने मोटर सायकल से यात्रा करने वाले श्रमिको को मोटर सायकल यात्रा भत्ता दिया जावे।,सहित अन्य मांग प्रमुखता से रखा गया है।सभी माननीय मंत्री एवम् अधिकारी गणों के द्वारा संघ को आश्वाशन दिया गया है की शीघ्र ही कर्मचारी हित में आदेश प्रसारित किया जाएगा। संगठन के प्रतिनिधि मंडल में जयसिंह मरावी जिला कोषाध्यक्ष, संता राम मरकाम उपाध्यक्ष जोहरलाल लाल यादव तहसील उपाध्यक्ष शामिल रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *