छत्तीसगढ़

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में विधायक बेंजाम के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे ग्रामीण


जितेंद्र तिवारी, बस्तर ,पत्रिका लुक

हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के तीसरे दिन विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एरमुर पहुंच और आश्रित ग्राम बड़ेपारा और पोड़ामीपारा के ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्या सुनी। तत्पश्चात यात्रा ग्राम पंचायत गुमियापाल के ग्राम सिलकझोडी पहुंची । सिलकझोड़ी में निर्माणाधीन पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और तत्काल उसे पूर्ण करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। सिलकझोडी निवासी दिवा जो कि क्षय रोग से ग्रसित हैं उनसे मिलकर कुशलक्षेम जाना और डाक्टरो से सलाह लेकर जल्द इलाज करवाने का आश्वासन दिया । बड़े गुमियापाल के अन्य आश्रित पारा पुजारी पारा,जोगोपारा,पटेलपारा, टांगरूपारा, सुकड़ा पारा, सोनार पारा में विधायक राजमन बेंजाम जन चौपाल के माध्यम से सीधे ग्रामीणों से जन संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उनका जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया, गुमियापाल के कन्या आश्रम का निरीक्षण के दौरान अधिक्षिका द्वारा शिक्षक के व्यवस्था हेतु विधायक बेंजाम से आग्रह किया तो तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी से वार्तालाप कर शैक्षणिक व्यवस्था के तहत शिक्षक संलग्न करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक बेंजाम ने जन चौपाल में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी को देश के लोगों से बहुत समर्थन मिला और उम्मीद है कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भी ऐसे ही ग्रामीणों का साथ मिल रहा है। देश भर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को फैलाने के लिए हम लोगों ने 2 फरवरी से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत मारीकोडेर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है। आज हमारा इस ब्लॉक में तीसरा दिन है, हमारे कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं के साथ प्रत्येक पोलिंग बूथ में पहुँच आप सबसे सीधे संवाद कर आपकी समस्याओं को जान रहा हूँ । मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ और समस्याओं का निराकरण अविलंब करने का प्रयास करूँगा ।

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के सहयात्री
आज इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा दरभा प्रभारी ललित पांडेय,जनपद सदस्य रामबती कोर्राम,सरपंच बड़े गुमियापाल शिवराम,सरपंच छिंदबहार पदम मौर्य,मदन पेगड़,सीमांचल ठाकूर, बालसिंह कश्यप, रामसिंह, गुड्डू, पंचम,राकेश मेश्राम, हड़मा, लक्ष्मण पोयाम, जयराम, सोनकु, बुधराम पोयामी, रामा पोयामी, बोजु, कमलेश, जोगो, संतराम, बमलु कवासी, बामन पोयामी, कोया पोयामी, दलगु, धरमु एवं जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *