फरसगांव व छिनारी साप्ताहिक बाजार में लगायी गयी सूचना शिविर
ग्रामीणों ने सूचना शिविर का अवलोकन कर जनहितकारी योजनाओं की ली जानकारी
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिला जनसंपर्क कार्यालय कोण्डागांव द्वारा जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं-कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ब्लॉक फरसगांव के फरसगांव तथा माकड़ी के छिनारी में साप्ताहिक बाजार में विगत दिवस सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया, जिसका अवलोकन ग्रामीणों द्वारा की गई। इस दौरान विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने शिविर का अवलोकन कर प्रदेश सरकार के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी ली। सूचना शिविर में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले में युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों और पंचायत पदाधिकारियों को जनसंपर्क विभाग के माध्यम से न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल, न्याय का नया अध्याय, समृद्ध खेती खुशहाल किसान, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, मुख्यमंत्री मितान योजना, वन अधिकार मान्यता, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली से न्याय का उजियारा, गौमूत्र खेती के लिए ब्रह्मास्त्र, सशक्त महिला सशक्त समाज, सेवा जतन सरोकार, ओलंपिक 2022, न्याय का नया अध्याय, जनमन, न्याय के रास्ते सबके वास्ते, न्याय के 4 साल संबंधित किताब, जनमन और पेम्पलेट-ब्रोसर ईत्यादि निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का तन्मयता के साथ अवलोकन किया तथा फरसगांव के स्कूली छात्र भूपेन्द्र, दिनेश, उदय एवं टिकेश ने राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए इसे बेहतर माध्यम निरूपित किया। वहीं बरकई के किसान राजकुमार, सोनाबेड़ा के कृषक फगनू सेठिया ने किसानों के हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं को सराहनीय पहल बताया। इसी तरह बिंजोली निवासी ग्रामीण जगबंधु कश्यप, मानसाय बघेल एवं लक्ष्मन बघेल ने समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज खरीदी तथा 4 हजार रुपये प्रति मानक बोरा दर से तेंदूपत्ता खरीदी को वनवासियों के हित में कारगर पहल निरूपित किया। उक्त सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी के दौरान जनसम्पर्क विभाग के सूर्यकांत चन्द्राकर, सहदेव मौर्य एवं घनश्याम नेताम द्वारा राज्य शासन की जनहितकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
सोत्र-pro कोण्डागांव