छत्तीसगढ़

अनीमिया मुक्त कोंडागांव के तहत माकड़ी में हुई समीक्षा बैठक


माकड़ी।  पत्रिका लुक
जनपद पंचायत माकडी के पंचायत संशाधन केंद्र माकडी में जनपद पंचायत माकडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहु ने अनीमिया मुक्त कोंडागांव के तहत हुई माकडी में समीक्षा बैठक की जिसमे ओपन सर्वे में समस्त 15 – 25 वर्ष के समस्त हितग्राहियों का 100 प्रतिशत कवरेज करने का निर्देश दिया गया।  समस्त विभाग को गंभीर अनीमिया के मरीजो का अनुशरण करने के साथ ही शिक्षा विभाग को मध्यान भोजन में भी आयश्यक सुधर करने के निर्देश दिए गए। सिकलसेल का परिक्षण हेतु जो मोबाइल टीम विकासखंड स्तरीय बना है उसकी जानकारी देकर साथ ही आयरन सुक्रोज चढाने के लिए हितग्राहियों को सम्न्यव् कर अस्पताल तक लाने कि बात कही गई ! सभी को स्वास्थ्य विभाग के नोडल द्वारा पुन अनीमिया मुक्त अभियान व् रोग के लक्षण और उपचार बारे में भी बताया गया विशेषकर परामश के ऊपर बात कि गई स्कूली बच्चो को चेकलिस्ट देकर शिक्षा विभाग को बुकलेट प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ! दिनाक 25 फ़रवरी को रक्त दान शिविर आयोजन करने हेतु ग्रामीणों व् स्थनीय व्यापरियों और समाज सेवको से सहयोग लेकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया गया। उक्त समीक्षा बैठक में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश घरत आयुश चिकित्सा अधिकारी विजया नवरंगे ब्लाक मिशन प्रबंधक प्रियंका सोम विखास्खंड शिक्षा अधिकारी राजू राम साहु बी आर सी ताहिर सखा राम वट्टी महिला व् बाल विकाश परियोजना अधिकारी संजय पोटाइ और सुपर वाईजर के साथ ही बी इ साना मेडम व ऋषि नागवंशी शिक्षकगण समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कमलेश कुमार मरकाम की रिपोर्ट

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *