27 कम्युनिटी हेल्थ कर्मचारियों को लगाया गया हेपेटाइटिस-बी का प्रथम डोज
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कलेक्टर दीपक कुमार सोनी के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आरके सिंह के नेतृत्व में गत दिवस 14 फरवरी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के सभाकक्ष में मेगा कैम्प के रूप में जिले भर से आये कम्युनिटी हेल्थ कर्मचारियों को हेपेटाइटिस- बी का प्रथम डोज लगाया गया।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत् स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हेपेटाइटिस के संक्रमण से बचने हेतु टीकाकरण किया जाता है। हेपेटाइटिस वायरस के प्रभाव से लीवर का कमजोर होना, सूजन, संक्रमण, लीवर सिरोसिस इत्यादि बीमारी होती है। हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी एवं ई पांच प्रकार का होता है। जिसमें से हेपेटाइटिस-बी का टीका निःशुल्क लगाया जाता है। यह टीका सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध है। जन्म के तुरन्त पश्चात् नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाना अनिवार्य होता है। प्रत्येक गर्भवती माताओं का सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क हेपेटाइटिस-बी का जांच एवं उपचार किया जाता है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह द्वारा जिले के जनसाधारण से अपील किया गया है कि लीवर से संबंधित समस्या होने पर तुरन्त हेपेटाइटिस-बी का जांच करवायें और भविष्य में होने वाले शारीरिक समस्याओं से सुरक्षित रह सकें।
सोत्र-pro कोण्डागांव