क्राइमछत्तीसगढ़

गैस एजेंसी देने के नाम पर 10 लाख की ठगी, एक अंतरराज्यी आरोपी गिरफ्तार


बिहार राज्य के आरोपीगण के कई ठिकानों पर की गई एक साथ रेड कायर्वाही
कोण्डागांव । पत्रिका लुक

गैस एजेंसी देने के नाम पर किए गए 10 लाख 21 हजार रूपए की ठगी करने वाले गिरोह में षामिल के 01 अंतरराज्यी आरोपी को लगातार 15 दिवस तक कोण्डागांव पुलिस की टीम ने बिहार में रहकर आरोपीगण के कई ठिकानों पर एक साथ रेड कार्यवाही करते हुए बिहार राज्य के जिला नालंदा, बिहारषरीफ से गिरफ्तार किया। वहीं कोंडागांव पुलिस टीम अभी भी बिहार में रहकर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाष कर रही है। उक्त जानकारी देते हुए बताया गया है कि कोण्डागांव के व्यवसायी के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी मोबाइल धारक द्वारा आॅनलाईन माध्यम से कुटरचित फर्जी दस्तावेज दिखाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरषीप देने के नाम पर अलग अलग बैंक एकाउंट नंबर में लगभग 10 लाख रूपये जमा करवाकर उसके साथ ठगी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 104/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी की पता तलाष के दौरान आरोपीगण का संबंध बिहार राज्य के जिला नालंदा क्षेत्र में ज्ञात होने पर कोंडागांव एस.पी.दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एडि. एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में 10 सदस्यीय विषेष टीम गठितकर प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी हेतु जिला नालंदा, बिहार राज्य के बिहारषरीफ व झारखंड राज्य के जिला रांची रवाना किया गया।   जहां विषेष टीम ने विभिन्न प्रकार के तकनिकी संसाधनों का उपयोग कर सूझबूझ से घटना में संलिप्त आरोपी गंगा सागर पिता बालरीति पासवान 19 वर्ष निवासी ग्राम मालती (तरवनी), थाना अस्थावाॅ, जिला नालंदा (बिहार) को बिहारषरीफ में पकड़ा। आरोपी गंगा सागर पासवान के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से 12 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीगणों की पता तलाष अभी भी कोण्डागांव पुलिस की एक टीम बिहार राज्य में रहकर कर रही है। कोण्डागांव पुलिस की उपरोक्त सफल कार्यवाही में निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी फरसगांव, निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार कोमरा, प्रधान आर.रितुराज सिंह, आर.संतोष कोड़ोपी, प्रधान आर.नरेन्द्र देहारी, आर.अजरंग बघेल, घनष्याम यादव, जितू मरकाम एवं गितेष सेठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सोत्र- पुलिस कार्यालय

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *