अष्टम अखिल भारतीय पराविज्ञान सम्मेलन में डॉ.आशुतोष पांडे हुए सम्मानित
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
अष्टम अखिल भारतीय परा विज्ञान सम्मेलन में डॉ.आशुतोष पांडे को सम्मानित किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते बताया गया है कि अखिल भारतीय पराविज्ञान सम्मेलन हरियाणा प्रांत के प्रसिद्ध बेरी धाम झज्जर में आयोजित हुई। 11 एवं 12 फरवरी 2023 को आयोजित अष्टम अखिल भारतीय पराविज्ञान सम्मेलन सुप्रसिद्ध ज्योतिष एवं तिल विज्ञान विशेषज्ञ धर्मेन्द्र कुमार बंसल, पटवारी जी महामंडलेश्वर शुक्रताल पीठ मेरठ संजीव एवं अन्य सहयोगियों द्वारा आयोजित हुआ। उक्त 2 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन देश के विभिन्न क्षेत्रों के ज्योतिषी मंत्र आयुर्वेद आदि के प्रसिद्ध विद्वान, अनुसंधानकर्ताओं हेतु किया गया था। जहां डॉ.आशुतोष पांडे को भारतीय प्राच्य विद्याओं के क्षेत्र में विशेषकर शक्तिपात तंत्र के क्षेत्र में औषधि तंत्र, ऊर्जा तंत्र से अभूतपूर्व कार्य एवं आम जनता को दिए जा रहे लाभ, भारतीय पराविज्ञान को आधुनिक विज्ञान की भाषा में सहज सरल कर प्रमाणित रूप से प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया। इनके द्वारा किए गए कार्य से भारतीय पराविज्ञान को उच्चता मिली है। आधुनिक जगत में जहां एक ओर अंध विश्वास फैला है, उसी स्थान पर प्रमाणित रूप से ऊर्जा तंत्र के माध्यम से जो कार्य किया है, इस हेतु इन्हें संस्था ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में देश के मूर्धन्य ज्योतिष के विद्वानों में मुख्यत फिरोजपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार बंसल पटवारी ने संजय गुप्ता दिल्ली वालों के सहयोग से किया। सम्मेलन में अखिल भारत से ज्योतिषी, हस्तरेखा विशेषज्ञ व वास्तुविद उपस्थित रहे। सम्मेलन के आयोजन में मुख्य भूमिका मेरठ के संजीव अग्रवाल, आशा त्यागी, पुलकित अग्रवाल, हिमशिखा अग्रवाल, फिरोजपुर पंजाब से मुकेश बंसल, अमन शर्मा, विजय सिंगला मोहित बंसल, यश बंसल, गाजियाबाद से आचार्य सागर, पंचकूला से राजेश वशिष्ठ, चंडीगढ़ से सुखविंदर सिंह दिल्ली से अरुण कुमार शर्मा, गुलशन बजाज आदि की रही। कलकत्ता से लाबन्य चक्रवर्ती, छत्तीसगढ़ से आशुतोष पांडेय, मोगा से अक्षय कुमार, जोधपुर से शंकर राजपुरोहित, विद्या वर्मा, लुधियाना से अशोक वोहरा, इंद्रप्रीत सिंह, ग्वालियर से इंद्रपाल सिंह, मध्य प्रदेश से अखिलेश मेहता व अन्य विद्वान/विदुषी ने संबोधन किया। साधारण जन को भी दोनों दिन निःशुल्क ज्योतिष समाधान देने के साथ ही सम्मान समारोह का भव्य व शानदार ढंग से आयोजन किया गया।
सोत्र-प्रेस विज्ञप्ति श्री पांडे