कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्घि के लिए भोले बाबा शरण में पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका
मांग पूरी नहीं तो पानी पिलाते नजर आएंगे कांग्रेसी नेता- पुष्पा राय
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
महाशिवरात्रि के दिन छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने कलश यात्रा निकाल कर कोपाबेड़ा स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक कर मांगी मनोकामनाएं। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ कलश यात्रा में शामिल हुई। पूर्व मंत्री लता उसेंडी व कोपाबेड़ा मंदिर के पुजारी ने कहा सरकार को इनकी मांगो को पूरा करना चाहिए।
पुष्पा राय ने कहां
जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ अध्यक्ष ने बताया कि 26 दिनों से हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं पर राज्य की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हमारी मांगो को अनसुना कर रही है इस लिए भोलेबाबा के दरबार आए हैं और भोलेबाबा से प्रथना करने की राज्य की कांग्रेस सरकार के नेताओ को सद्बुद्धि दे ताकि हम बहनों की मांग पूरी हो सके। वही अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीसीसी अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम आज महाशिवरात्रि के।दिन रास्ते मे श्रद्धालुओं को।पानी पिला रहे हैं अच्छा कर रहे हैं लेकिन हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हमेशा के।लिए।रास्ते मे पानी पिलाने का काम ही करते रहेंगे।
पूर्व मंत्री लता ने कहां
पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ का समर्थन करते हुए कहा कि इनकी मांग जायज ठहराते हुए कहा कि बहनों को इनका हक मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार इन बहनों की मांगों को अनुसना कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बहने आज बाबा के दरबार में आई है भोले बाबा इनकी प्रथना स्वीकार करें और कांग्रेस को सद्बुद्धि दे और इनकी मांगो की घोषणा हो सके।
दिनेश महाजन पुजारी ने कहां
दिनेश महाजन पुजारी व कोपाबेड़ा मन्दिर संरक्षण ने
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बहनों के पक्ष में कहा कि सरकार इनकी मांगो को पूरा करना चाहिए । महिलाओं के साथ इतनी बड़ी ना इंसाफी नहीं होनी चाहिए। आज महाशिवरात्रि के दिन ये बहने मनोकामना कलश यात्रा लेकर भगवान भोलेबाबा के दर्शन व अभिषेक के लिए आए हैं मैं भोलेबाबा से प्रथना करता हु की इनकी मनोकामना पूरी हो।