कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव जिला में आज मर्दापाल थाना क्षेत्र के रानापाल में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने जारी बैनर पोस्टर में नारायणपुर जिलें में स्थापित निकों माइंस कंपनी व कंपनी की दलाली करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी गई हैं, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का समर्थन दिया हैं।
नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का किया समर्थन
पूर्व बस्तर डिविजनल भाकपा माओवादी ने बैनर पोस्टर जारी कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका का समर्थन किया है और राज्य सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही गई हैं।
नक्सलियों ने बैनर पोस्टर में
नक्सलियों ने पर्चा व बैनर लगा कर माइंस में गाड़ी, निको कंपनी व दलालों व वाहन लगाने वालों लोगों को सावधान रहने की चेतावनी भरा पर्चा कर कहा है कि अगर निकों कंपनी का दलाली करने वाले नारायणपुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को दी गई मौत की सजा का भी जिक्र है। वही अन्य लोगों की नाम की सूची जारी की हैं। नक्सलियों की सूची में पर्चा में बैधराज, कोमल मांझी, हरि मांझी को निको कंपनी के साथ मिलकर दलाली करने का आरोप लगाते जनता के सामने आकर माफी मांगने की बात का उल्लेख किया गया ।
कहां मिला नक्सली पर्चा
मर्दापाल थाना क्षेत्र लगभग 500 मीटर दूरी , ग्राम रानापाल हाई स्कूल जाने वाली सड़क पर मिला है ,पूर्व बस्तर डिविजनल भाकपा माओवादी ने जारी किया है । सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा उक्त नक्सली बैनर पोस्टर को जप्त किया गया। वही इस घटना के वाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।