मोर आवास मोर अधिकार अंदोलन पर भाजपा ने किया विधायक लखेश्वर का कार्यकाल घेराव
जगदलपुर। पत्रिका लुक
जनता पार्टी का यह घेराव मोर आवास मोर अधिकार के तहत है,बीजेपी का आरोप है कि बस्तर के हितग्राहियों को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है, इसी तारतम्य में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ आम जनता को दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी परिपेक्ष में भाजपा ने विधायक निवास क घेराव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मोर आवास मोर अधिकार की मांग को लेकर वंचित हितग्राहियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया बस्तर विधानसभा के विधायक लखेश्वर बघेल के कार्यालय का घेराव। आपको बता दें कि बस्तर बाजार स्थल से मेन चौक होते हुए बस्तर विधायक के कार्यालय पहुंचे बस्तर विधायक श्री बघेल कार्यालय में अनुपस्थित होने के कारण से एसडीएम को ज्ञापन दिये। वहीं धरना प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार दुर्भावना पूर्वक छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को बाधित करने का प्रयत्न कर रही है प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों की छत छीनने की दोषी कांग्रेस सरकार है जो अपने हिस्से का 40 फीसदी राज्यांश देने में आनाकानी कर रही है कांग्रेस राज्य को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब परिवार को पक्का घर देने प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की है जिसमें दूषित राजनीति करते हुये प्रदेश सरकार रोड़े डाल रही है गरीबों का हक छीनने वाली ऐसी सरकार को निश्चित ही छत्तीसगढ़ की जनता सबक सिखायेगी। इस अवसर में बस्तर विधानसभा के जेष्ठ श्रेष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं एवं युवा मोर्चा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।