एक आरोपी फरार पुलिस कर रही पताशजी
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
सिटीकोटवाली कोण्डागांव में एक ऐसा ममला सामने आया जिसमे एक निर्दोष को फंसाने के बुना गया था षड्यंत्र का जाल । षड्यंत्रकारी कुछ हत तक कामयाब भी हो चुके थे लेकिन पुलिस सूझबूझ और मामले की गम्भीरता देखते हुए एक एक पहलू पर जांच की गई । पुलिस की जांच में षड्यंत्रकारी लोगों का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
क्या था मामला
आपको बतादें कि बेगुनाह सुशांत सरकार को पुरानी रंजिश पर अपराधिक षडयंत्र कर शराब केश मे फंसाने वाले 05 शातिर आरोपीयो ने षड्यंत्र किया गया और सुशांत सरकार के दुकान में पहुँचर चूहा मार दवाई मांगी गई जिस पर दुकानदार सुशांत सरकार ने ग्राहक बनकर आए षड्यंत्रकरी लोगों को चूहा मारने की दवाई दी । षड्यंत्रकरी ने 5 सौ रुपये दिए जिस पर दुकानदार ने चिल्लर मंगा, षड्यंत्रकरी लोगों ने चिल्लर लेके आने की बात कही और सब्जी से भरा बोरी जोड़कर चले गए। कुछ देर बाद पुलिस ने दुकान में रेड मेरी ओर दुकान से षड्यंत्रकरी लोगों के द्वारा छोड़े गए सब्जी से भरी बोरी को तलासी ली गई जिसमें 43 नग अग्रेजी शराब GOA WHISKY शराब मिला और पुलिस ने दुकानदार सुशांत सरकार को गिरफ्तार कर ले गई।
दुकानदार सुशांत सरकार ने कहा में बेगुहगार हूं
दुकानदार सुशांत सरकार ने अपने आप को बेगुनाह बताता रहा ओर रोते बिलखते रहा ओर पुलिस ने भी दुकानदर सुशांत सरकार की बातों पर विश्वास कर छानबीन सुरु की ओर कनेरा रोड़ पर लगे समस्त सीसी tv फुटेज खंगाला गया तो अंग्रेजी शराब दुकान से 43 नग अग्रेजी शराब GOA WHISKY पौवा खरीद कर प्लास्टिक बोरी के अन्दर पत्तागोभी के साथ भरकर बिना नम्बर का सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकलषड्यंत्र रचा गया था। पुलिस ने cc tv फुटेज के आधर पर षड्यंत्रकरी लोगों उठाना सुरु किया फिर परत दरपरत खुलाशा हुआ । पुलिस ने षड्यंत्रकरी आरोपी श्रीमति संगीता हालदार, जावेद खान, श्रीमति रिकीं राजू, वेद प्रकाश पटेल एवं रविन्द्र पोयाम को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। एक अन्य आरोपी अजहर अली की पता तलाश जारी है।
ये था विवाद
संगीता हालदार के साथ हाथ धोने के लिये बेसीन बनाने की बात को लेकर सुशांत सरकार के साथ लडाई झगडा विवाद हुआ था। इसी विवाद का बदला लेने के लिये मोहम्मद जावेद खान, संगीता हालदार, रिकी राजू, वेदप्रकाश पटेल, रविन्द्र पोयाम एवं अजहर अली सभी मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचकर सुशांत सरकार को फंसाने की योजना बनाये और अंग्रेजी शराब दुकान से 43 नग अग्रेजी शराब GOA WHISKY पौवा खरीद कर एक नग प्लास्टिक बोरी के अन्दर पत्तागोभी के साथ भरकर बिना नम्बर का सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल में आरोपी वेदप्रकाश पटेल और रविन्द्र पोयाम को देकर चूहा मारने की दवाई लेने के बहाने सुशांत सरकार के कृषि केन्द्र दुकान के शटर के पास रखवाये है। आरोपरीगण के द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर सुशांत सरकार को फंसाने का योजना बनाकर पुलिस को झुठा इत्तिला देकर, मिथ्या साक्ष्य गढना पाया गया है एवं अवैध रूप से 43 नग GOA WHISKY का अंग्रेजी शराब पौवा अपने कब्जे में रखकर परिवहन करना पाया गया है, आरोपीगण का कृत्य धारा 182, 193 211, 120 (बी) भादवि एवं धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपीगणों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने किया बहुत अच्छा कार्य पर आरोप भी लगा
पुलिस की कार्यवाही पर नगर में आम लोगों ने तारीफ हो रही है। कोण्डागांव पुलिस के द्वारा एक बेगुनाह को साजिश के तहत गुनाह में फंसने से बचा लिया गया और षड्यंत्रकार्यों क पर्दाफाश कर गुनाहगारों सलाखों के पीछे धकेल दिया, जो तारीफे काबिल हैं। पर कुछ सूत्रों अनुसार इस पूरे षड़यंत्र में कुछ पुलिस वालों ने भी षड्यंत्रकार्यो का सहयोग किया और बेगुनाह को फंसाने की में शामिल थे पर छानबीन में सच्चाई सामने आ गई और बेगुनाह बच गया।
इन पुलिस वालो की रही अहम भूमिका
आरोपी षड्यंत्रकार्यो को पकड़ने की सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक भीमसेन यादव, निरीक्षक प्रहलाद यादव, स0उ0नि० दिनेश पटेल प्रआर नरेन्द्र देहारी प्र0आर0 रितु राज सिंह व आर० संतोष कोडोपी की अहम भूमिका रही।