राशन कार्ड धारी पात्र हितग्राहियों को नहीं बटा राशन
दुकान संचालक का दावा आवंटन खत्म
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को रियायती दर पर चावल, शक्कर, नमक,चना प्रदान करने निर्धारित कोटा प्रति माह जारी कर रहा लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण राशन कार्ड धारी हितग्राही योजना के लाभ से वंचित हो रहे।मामला माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम मारागांव में संचालित उचित मूल्य की दुकान का है,जहां विभाग के पंजीकृत राशन कार्ड धारक हितग्राहियों को दुकान संचालक द्वारा आवंटन समाप्त होने की बात कहते बुधवार से शक्कर व चना नहीं दिया जा रहा,महज चावल नमक व गुड लेकर हितग्राही जा रहे,हितग्राहियों के मुताबिक कोटा समाप्त होने की बात राशन विक्रेता कहता है और हमें शक्कर व चना नहीं दे रहा, वहीं राशन विक्रेता सावन कुमार विभाग से कटौती कर भेजने की बात कह रहा, तथा गलती से हितग्राहियों को बिना शक्कर दिए राशन कार्ड में दर्ज करना भी स्वीकार रहा।
जिला खाद्य अधिकारी ने कहां
जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर सिंह ने हितग्राहियों को शक्कर नहीं मिलने का मामला सामने आने के बाद जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है।