हरवेल पारम्परिक वार्षिक मेला धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न
मेले में 9 ग्राम के देवी देवताओं हुए शामिल
विश्रामपुरी। पत्रिका लुक
कोंडागांव जिले के अंतर्गत विकासखंड बड़ेराजपुर के आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक वार्षिक मेला 25 फरवरी को धुमधाम के साथ सम्पन्न हुआ । साथ आस पास के क्षेत्र के लोगों ने मेला का भरपूर लुप्त उठाया । मिली जानकारी के अनुसार इस बार आगामी दिनों में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा होने के कारण विधार्थियों को परीक्षा में परेशानी ना हो इसलिए मेले समिति द्वारा फैसला लिया गया की तीव्र ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगा दी गई थी। ग्राम के शितला माता मंदिर में देवू देवता का पुजा अर्चना व देवी देवताओं का मेला परिषर की परिक्रमा हुई। साथ ही किसी अनहोनी से निपटने के लिए मेला समिति के द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखा गया था।
प्रमुख रूप से मेला में रहे मौजूद
जिसमें ग्राम पंचायत हरवेल के सरपंच श्रीमती सनबती महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, मोतीलाल नेताम, भुनेश्वर नेताम,लखमा नेताम,लखन नेताम, तीजुराम मंडावी, चैतुराम मंडावी,लच्छुराम मंडावी,हेमलाल मंडावी,पनकुराम मरकाम, अघन सिंह मंडावी हिरामन नेताम, गोविंद मरकाम,समरथ मरकाम, रामलाल मंडावी (पुजारी), मंगतर मंडावी (गायता ), लक्ष्मीनाथ मंडावी (ग्राम पटेल) विजय पांडे,कचरूराम नेताम,सोहन मंडावी राघव मरकाम एवं युवा प्रभाग के सदस्य, आदिवासी युवा संगठन हरवेल के युवा साथियों एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।
सोत्र- कमलेश मरकाम