छत्तीसगढ़

बचपन से पैरालिसिस पीड़ितों की पीड़ा देख,आज वैज्ञानिक बन निजात दिलाने कर रहा पहल 

अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पाने में कामयाबी हासिल
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कहते हैं हौशला बुलंद हो तो हर मंजिल पा सकते हैं, पर मंजिल पाने में खुद को भी उस काबिल बनाना पड़ता है, मंजिल के रास्ते में कठिनाइयां कितनी भी आए पर हराना नही बस आगे बढ़ते जाना है। ऐसे ही एक सफलता की कहानी हैं डॉ. म्यूख पंडित की जो सबसे कम उर्म में अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य को पाने में कामयाबी हासिल की है।
आइए जानते हैं डॉ. म्यूख पंडित के बारे में
बचपन में पैरालिसिस  पीड़ितो  की पीडा देख आज पीड़ितो  को बीमारी से निजात दिलाने की पहल में जुटे कोलकाता निवासी डॉक्टर म्यूख पंडित । डॉ पंडित चिकित्सा वैज्ञानिक के रूप में नसों से संबंधित बीमारियों से लोगों को निजात दिलाने अनुसंधान  में जुटे है। इससे जुडे कई शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हुए है, तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर से कई सम्मान भी हासिल किए हैं। डॉ पंडित ने बताया स्वजन पैरालिसिस बीमारी से ग्रसित थे, पैरालिसिस मरीजों की परेशानी बचपन में अपनी आंखों से देखा था और आगे जाकर ऐसे लोगों को परेशानी से निजात दिलाने की दिशा में कार्य करने की सोच डॉक्टर बनने के लिए आगे बढे। मूलतः कोलकाता निवासी  डॉक्टर मयूख पंडित का जन्म 1999 को चण्डीगढ़ में हुआ, पिताजी मलय पंडित वायु सेना के अधिकारी रहे वही माता  उमा पंडित  वेस्ट बंगाल की नामी सेफ रही। डॉक्टर  पंडित ने अपनी प्राथमिक  शिक्षा आर्मी  विद्यालय कोलकाता  से पुरी की और उच्च शिक्षा हासिल करने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ एडमिशन लिया ,जहां से डेंटल सर्जन की उपाधि ली।

आत्महत्या जैसे बीमारी पर रिसर्च
डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पढ़ाई के दौरान वर्ष 2017 से रिसर्च  की शुरुआत की और तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारी जिसे आत्महत्या की बीमारी भी कहां जाता है पर रिसर्च पेपर तैयार करने लगे, वर्ष 2017 से 2019 तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल में रिसर्च पेपर प्रकाशित भी हुए, इस बीमारी के निदान के लिए फिलहाल माल्यूम  ब्रेन इमपैट्रोलॉजी  की दिशा में कार्य कर रहे,डॉक्टर पंडित का दावा है तंत्रिका तंत्र से संबंधित परेशानियों से अतिरिक्त पैरालिसिस आदि शरीर के अन्य नसों से संबंधित दूसरी परेशानियों के निदान में भी उपकरण सहायक होगा ,फिलहाल डॉ पंडित कोलकाता  में स्थित पी आर मेडिकेशन के मुख्य चिकित्सा वैज्ञानिक के रूप में  कार्य कर रहे।

म्यूख पंडित को रिसर्च के लिए किया सम्मानित
डॉ पंडित को नसों से संबंधित बीमारियों पर रिसर्च के लिए उड़ीसा के राज्यपाल के हाथों वर्ष 2021 में सम्मानित हुए है,रिसर्च के दौरान  कैलिफोर्निया , टोकियो ,लंदन ,पेरिस आदि देशों पर रिसर्च पर आधारित वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए  है ,मिनिस्ट्री आफ घाना के आग्रह पर  न्यारकोटे यूनिवर्सिटी ऑफ हॉलिस्टिक मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी ,घाना, अफ्रीका की ओर से  यंगेस्ट एच ओ डी से भी नवाजे गए  है। पद्म श्री प्रमोद भगत द्वारा आईसीएमआर ने भारत के  प्रतिष्ठित युवा वैज्ञानिक के रुप  में वर्ष 2022 में सम्मानित किया है।

पत्रिका लुक वेब पोर्टल, पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल के लिए समाचार , विज्ञापन संपर्क- 9406183725
पत्रिका की दुनिया समाचार पत्र के लिए छत्तीसगढ़ में अनुभवी संवाददाता  की आवश्कता हैं इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853* ईमेल-patrikalook@gmail.com

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *