छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया करोड़ों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने 4 मार्च को कोण्डागांव नगरी क्षेत्र में 7 करोड रुपए से अधिक की लागत से हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद कोंडागांव के द्वारा निर्मित ढाई करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्विमिंग पूल जिसके निर्माण के बाद कोंडागांव के क्षेत्र के नौनिहाल व प्रतिभागियों को भी तैराकी सीखकर तैराकी में प्रशिक्षित होकर अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा व वे निपुण होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर शहर, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन कर सकेंगे, स्विमिंग पूल के निर्माण से तैराकी के खेल के लिए भी कोंडागांव में बेहतरीन माहौल निर्मित होगा व प्रशिक्षण पश्चात् कोंडागांव जिले में बेहतरीन और प्रशिक्षित तैराक खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखरेगी व तैराकी के खेल को बढ़ावा मिलेगा। लोकार्पण अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम अपने आपको रोक नहीं पाए और तरणताल में तैराकी कर तरणताल के लोकार्पण को यादगार बनाया। इसके पश्चात् उन्होंने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से निर्मित बड़े कनेरा मार्ग स्थित नगर पालिका शॉपिंग काम्प्लेक्स व कलेक्ट्रेट मार्ग पर नवनिर्मित शॉपिंग काम्प्लेक्स का विधि विधान के साथ लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल प्रदेश प्रतिनिधि शांतिलाल सुराना जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, ब्लाॅक अध्यक्ष भरत देवांगन, सुखराम पोयाम, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी विभिन्न समाजिक संगठन के पदाधिकारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।