छत्तीसगढ़

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दर्दनाक हादसे में एक की मौत

रायपुर। पत्रिका लुक

रायपुर /साकरा में फिर खून से लथपथ हुई फिर सड़क
ग्रामीणों का सर्विस रोड का हो रहा है सिक्स लाइन की तरह उपयोग रायपुर बिलासपुर हाईवे के साकरा से सिमाग तक बनी सिक्स लाइन पर साकरा में हादसों का सफर हम नहीं रहा है रविवार सुबह फिर एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हाईवा चालक हाईवा लेकर फरार हो गया लेकिन उसी कंपनी के दूसरे हाईवा को ग्रामीणों ने रोक लिया उसका चालक भी मौका देख रोड पर हाईवा खड़ा कर फरार हो गया जिससे सर्विस रोड पर सैकड़ों गाड़ी की लंबी कतार लग गई जानकारी के मुताबिक बाइक सवार किसी कंपनी में काम करते थे और साकरा से सिलतरा की ओर जा रहे थे तभी साकरा चौक में अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिन्हें जिससे बाइक सवार एक की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक सवारों को रौंद ते हुए हाईवा चालक हाईवा लेकर फरार हो गया उसी कंपनी का दूसरा हाईवा उसके पीछे चल रहा था दुर्घटना देख वह हाईवा को बीच सड़क पर लाकर फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर धरसीवा पुलिस पहुंची तब तक साकरा से धनेली की ओर लंबा जाम लग चुका था क्योंकि यहां ग्रामीणों के लिए बनी सर्विस रोड का आज औद्योगिक इकाइयों के वाहन सिक्स लाइन के रूप में उपयोग कर रहे हैं इसका एक कारण यह भी है सिक्स लाइन में ना अंडर ब्रिज बना ना उतरने चढ़ने की दोनों तरफ से कोई व्यवस्था है इस कारण धनेली से साकरा की सीमा शुरू होते ही ग्रामीणों के लिए बने सर्विस रोड को ही औद्योगिक इकाइयों के वाहन के भारी वाहन सिक्स लाइन के रूप में उपयोग करते हैं और साकरा से सिलतरा चरोदा तक सिक्स लाइन से सर्वाधिक व्यस्त सर्विस और रोड रहता है सर्विस रोड भले ग्रामीणों के लिए बना है लेकिन ग्रामीणों का उस पर चलना मुश्किल है ग्रामीणों की जगह इसका उपयोग औद्योगिक इकाइयां और प्रभावशाली लोगों के वाहन कर रहे हैं जबकि ग्रामीण सुरक्षित पहुंच ने ज्यादातर गांव के गलियारों से होते पीछे के मार्केट से रायपुर की तरफ आते जाते हैं बावजूद इसके जरूरी काम से सर्विस रोड पर जिन्हें आना जाना पड़ता है वह दुर्घटनाओं का शिकार होकर जान गवा रहे है

सोत्र-… दुर्गा प्रसाद बंजारे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *