शांतिपूर्ण तरीके से क्रिसमस के आयोजन हेतु कलेक्टर व एसपी ने मसीह समाज से की मुलाकात
कोंडागांव। शांतिपूर्ण तरीके से क्रिसमस के आयोजन के लिये कलेक्टर एवं एसपी द्वारा मसीह समाज से मुलाकात किए जाने के संबंध में जिला जनसम्पर्क कार्यालय कोण्डागांव द्वारा जानकारी देते बताया गया कि आगामी 25 दिसम्बर को मसीह समाज द्वारा मनाये जाने वाले क्रिसमस त्यौहार की तैयारियां समाज के लोगों द्वारा जोरों से की जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से त्यौहार मनाने के लिए 22 दिसम्बर को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा मसीह समाज के लोगों से भेंट कर क्रिसमस के आयोजनों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी को आपस में सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के साथ हर्षोल्लासपूर्वक क्रिसमस मनाने की अपील करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना या टकराव की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने को कहा। इस अवसर पर मसीह समाज के प्रतिनिधियों ने त्यौहार के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों का ध्यान रखते हुए क्रिसमस के दौरान निकाले जाने वाले रैली में सीमित संख्या एवं प्रार्थना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग के लिए आश्वस्त किया। इस मुलाकात में कलेक्टर एवं एसपी ने मसीह समाज को क्रिसमस की अग्रिम बधाईयां देते हुए त्यौहार के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया।