छत्तीसगढ़

सड़क और चौक-चौराहों में रहने वाले बालकों के चिन्हांकन करने पर बल


कोंडागांव। पत्रिका लुक
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा के द्वारा कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की मिशन वात्सल्य योजना की समीक्षा करते हुए सड़क और चौक-चौराहों में रहने वाले अनाथ, दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों की सहायता एवं उनकी समुचित पुनर्वास के लिए चिन्हाकन किये जाने पर बल दिया गया।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार बिसवाल एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी हेमाराम राणा द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी द्वारा सड़क और चौक-चौराहों जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ते हुए उनके शिक्षा, स्वास्थ्य देखरेख एवं पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। ऐसे बच्चे जो बिना किसी सहारे के सड़कों पर अकेले रहते हैं, जो दिन में सड़कों पर रहते और रात में निकट की झुग्गी झोपड़ी, बस्तियों में रहने वाले अपने परिवार के पास वापस घर आ जाते हैं और कुछ बच्चे जो अपने परिवार के साथ सड़कों पर रहने वाले बच्चे इस प्रवृत्ति में आते हैं। यदि ऐसे बच्चे कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल मिशन वात्सल्य, बाल कल्याण समिति या चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर जानकारी दिया जा सकता है। बैठक में जिले के अंतर्गत पदस्थ परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं मिशन वात्सल्य के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *