छत्तीसगढ़

घोषणा पत्र की तरह ही भूपेश का बजट भी कागजी है,किसी भी वर्ग को इससे कोई फायदा नहीं-निर्देश दिवान

बस्तर पत्रिका लुक।
छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने होली के पूर्व बजट पेश किया जिस पर बस्तर जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्देश दिवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। निर्देश दिवान ने कहा कि यह बजट सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेगा क्योकि भूपेश बघेल ने जानबूझकर इस तरह की बजट पेश की है चुनाव पूर्व किये घोषणा पत्र की अब तक वादे पूरे नहीं कर पाने वाले कांग्रेस सरकार पुन: घोषणा पत्र की तरह ही बजट में एैसे प्रावधान की है जिसके प्रकिया पूरा करने से पूर्व ही चुनाव आचार सहिंता लग जाएगी, यह पुनः जनता को ठगने का एक नया तरीका है। श्री दिवान ने कहा कि जनता को काफी उम्मीद थी कि इस बजट में कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करेगी परंतु शराबबंदी, अनियमित कर्मियों का नियमतिकरण, शिक्षकों का पदोन्नति,समस्त पंजीकृत बेरोजगारों का भत्ता, हितग्राहियों का आवास, किसानों को मिलने वाले कृषि उपकरण जैसे मुद्दे बजट में कहीं नहीं दिखे। कांग्रेस सरकार समस्त बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा करके अब नये नये नियम बना रही है, वहीं आवास योजना में केन्द्र से 60% अंश दान मिलने के बावजूद गरीबों के लिए कोई भी प्रतिबद्धता ना दिखाना भूपेश बघेल का गरीबों के साथ अन्याय करना ही है। इस बजट में जिला जनपद एवं ग्राम पंचायत के निधि में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गयी वहीं पिछले बजट में किये गये घोषणा भी अमल में नहीं आये हैं। पुल पुलिया, सड़क जैसे प्राथमिक मुद्दे भी बजट में कहीं नहीं दिखे, 101 नये स्कूल खोलने की बात करने वाले भूपेश बघेल को शायद याद नहीं कि इस वर्ष का शैक्षणिक सत्र समाप्त होने को है और आने वाले शत्र में कांग्रेस सरकार की विदाई हो जाएगी।बजट में नये शिक्षक भर्ती का कहीं उल्लेख ही नहीं है। उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कोई बात बजट में नहीं कही गई भाजपा का वो दौर था जब स्नातकों के लिए प्लेसमेंट कैंप हुआ करते थे बच्चो को लैपटाप एवं टैबलेट वितरण होते थे जो उन्हे तकनीक के माध्यम से पूरे विश्व से जोड़े रखते थे आगे बढ़ने के लिए मौके बनते थे इन सब से दूर सत्ता के लालच में चूर बघेल सरकार ने बजट के बजाय जो घोषणापत्र लोगो को छलने के लिए पेश किया है उसमे कही भी छत्तीसगढ़ का भविष्य और विकास की रूपरेखा नहीं दिखती, वहीं आरक्षण निति पर गोलमाल रवैया अपनाकर राज्यपाल पर दोषारोपण करने वाले भूपेश बघेल ने बजट में किसी भी समाज के लिए कोई घोषणा या प्रावधान नहीं किया है। और कांग्रेस सरकार को आढ़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस बस्तर ने कांग्रेस को विधानसभा की समस्त सीट देकर छत्तीसगढ़ की ताज पर बिठाया उस बस्तर के लिए बजट में नाम मात्र के लिए भी कुछ नहीं रहना पूरे बस्तर अंचल के लिए दुर्भाग्य की बात है। कांग्रेस और भूपेश बघेल की सरकार ने जिस तरह से छत्तीसगढ़ की हर वर्ग को ठगने का कार्य किया है उसे छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब भी मिलेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *