गुणवत्ताहीन निर्माण चंद महीनों में उखड़ने लगी सड़क, मामला ग्राम बांसकोट
मुख्यमंत्री को ग्रामीण व जनप्रतिनिधि करेंगे शिकायत देंगे ज्ञापन
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
चंद महीनों पहले ही ग्राम बांसकोट में आर सीसी सड़क का निर्माण हुआ है,निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के निर्माण में गुणवत्ता हीन निर्माण सामग्रियों का उपयोग करने के कारण नवनिर्मित सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी, नवनिर्मित गुणवत्ताहिन सड़क का निर्माण में स्थानीय जनप्रतिनिधि का हाथ होने का दावा ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा।
सड़क बनाने के दौरान ही मोहल्ले के लोगों ने सड़क बनाने वालों को सड़क की गुणवत्ता में सुधार लाने कहां था उस दौरान ठेकेदार ने गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने का दावा किया लेकिन सड़क निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी से जुड़े लोगों ने गुणवत्ता की अनदेखी की, अब सड़क जगह-जगह उखड़ने लगा है सड़क पर फैली बजरी से पैदल चलना दूभर हो रहा। कुछ महीनों पूर्व ग्रामीणों ने गुणवत्ता हीन निर्मित सड़क की शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों तक की लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने सड़क की सुधार कराने में जहमत नहीं उठाई, उल्टे विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने गुणवत्ता हीन निर्मित सड़क को पूर्ण बताकर भुगतान भी करा डाला। जागरूक ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के साथ ही कलेक्टर को आर सीसी सड़क की लिखित शिकायत भी थी। शिकायत के बाद विभाग की जांच टीम गांव पहुंची और कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर वापस लौटी। जबकि सड़क बनाने में मंदिर से निकाले गए पुराने छड़ो का उपयोग हुआ है, वही तय मात्रा के मुताबिक निर्माण सामग्रियों का उपयोग नहीं किया गया, जिसके कारण सड़क जगह-जगह उखड़ रहा, और आज तक सड़क बनाने में लगे मजदूरों का मजदूरी भुगतान भी नहीं हुआ है जिसको लेकर मजदूरों में काफी रोष है। जागरूक ग्रामीण व अन्य जनपतिनिधि बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 मार्च को ग्राम बास्कोट में भक्त कर्मा जयंती व मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल होने आ रहे हैं उसी दौरान मुख्यमंत्री जी से शिकायत पत्र देकर अवगत कराया जाएगा।