राशन कार्ड में जीवित महिला को मृत बताने के मामले पर हुई कार्रवाई ,महिला को मिला राशन
वृद्ध महिला ने पत्रिका लुक टीम को ज्ञापित किया धन्यवाद
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जीवित महिला को सरकारी दस्तावेजों में मृत दर्ज करने का मामला प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में सामने आनेेे के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल शंकरलाल सिन्हा ने संज्ञान में लेकर महिला हितग्राही को राशन उपलब्ध कराने उचित कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । विभागीय अमले ने गुरुवार महिला हितग्राही अमरोतीन बाई के राशन कार्ड को विश्रामपुरी ब में रिस्टोर कर हितग्राही को 35 kg चावल 2kg गुड़ 2kgचना1kg शक्कर,व नमक 2 पैकेट उपलब्ध कराया । राशन मिलने से उत्साहित महिला ने मीडिया व प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जनहित व लोकहित में पत्रिका लुक ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर एक वृद्ध को जिला प्रशासन ने राशन पहुंचाया जिसके लिए जिला प्रशासन को पत्रिका लुक की टीम धन्यवाद देती है साथ ही लोकहित में एक कदम के लिए मिली प्रशंसा ओर आशिर्वाद के लिए टीम धन्यवाद देता