ऑल मुस्लिम वेल्फेअर फाउंडेशन के बस्तर संभाग अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने ईद पर बांटा संविधान की प्रति
जगदलपुर। पत्रिका लुक( विनय कुमार दत्ता)
अनुसूचित जाति जनजाति का अखिल भारतीय परिसंघ की ओर से इदुल फितर के मौके पर शनिवार को ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को पर्व की मुबारकबाद दी। साथ ही इस दौरान संविधान की प्रतियां बांटकर अपील की गई कि सभी समुदाय के लोग आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। गोविंद चौक के समीप मस्जिद के समाने आल मुश्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद व परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखेड़े ने ईद-उल-फितर कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की हम सभी भारतीय संविधान को मानने लोग है जो भारत के संविधान से चलते है और भारतीय संविधान हम सभी को भाई चारा और समानता देता है इस लिए इस खुशी के मौके में हम सभी आज मुश्लिम समाज के नन्हें प्यारे बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कलम देकर एवं बड़ो को रुमाल दिया है इसके साथ-साथ हम सभी मिलकर आगे बढ़ने वाले पीढ़ी को शिक्षित बनाने के लिए एक संदेश दिया है वो संदेश है “एक रोटी कम खाओ मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ “साथ-साथ हमारे समाज के सभी को भारतीय संविधान कि जानकारी रखने को कहा ताकि जो भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी ने हमे संविधान दिया है उसमे हम सभी को अनेकों लाभ के साथ समानता दिया है