छत्तीसगढ़
आकाशीय आफत से खेत में खड़ी मक्का फसल गिरी
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
खेत में गिरे मक्का पौधो की यह तस्वीर ग्राम पंचायत ढोढ़रा के खेत की है। ढोढ़रा निवासी राजूराम नाग ने बताया लगभग 5 एकड़ 40 डिसमिल खेत में मक्का फसल लगाया था। जिसमें से तकरीबन 2 एकड़ की फसल पूरी तरह जमीन पर गिरकर नस्ट हो रही है।जिसके लिए जिला सहकारी बैंक से लगभग 70 हजार रुपये का केसीसी लोन भी लिया है,फसल से लगभग 3 लाख रुपये तक होने की उम्मीद थी, खेत में ड्रिप लगाने से लेकर अभी तक लगभग 2 लाख का खर्च आया है। लोन पटाने की चिंता सता रही।