सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल, खुले को शौच करने को विवश ग्रामीण
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत में बनाया गया सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा हुआ है। कोण्डागांव जिला अन्तर्गत बांसकोट ग्राम पंचायत के पीछे बने शौचालय का हाल बुरा है। यहां पर गांव वाले शौचालय का उपयोग न कर पाने से बाहर खुले में शौच करने को विवश हैं।
वहीं दूसरी तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत विज्ञापन पर ही हजारों रुपए खर्चा कर रही है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण हर एक ग्राम पंचायत में कराया जा रहा । जिससे लोग बाहर खुले में शौच के लिए ना जाएं, लेकिन बाँसकोट ग्राम पंचायत के पीछे बने समुदायक़ी शौचालय का बुरा हाल है, शौचालय में ना तो दरवाजा लगा है ना ही साफ है सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से साफ सफाई नही होने के कारण गन्दगी फैली हुई है। शौचालय में बिजली कनेक्शन नहीं है। पानी टँकी लगी हुई है पर शौचालय में पानी नही आ रहा है कुल मिला कर सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल हैं ग्राम पंचायत व उप तहसील कार्यालय में आने वाले लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं । कुल मिलाकर सरकारी पैसो का सामुदायिक शौचालय के नाम पर दुरूपयोग हो रहा है। बरहाल देखना होगा कि आने वाले समय मे सामुदायिक शौचालय का सुधार कार्य होता हैं या नही ?