विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले में कार्यक्रम का आयोजन
सुकमा। पत्रिका लुक (विनय कुमार दत्ता)
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आज जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष मलेरिया थीम “जीरो मलेरिया डिलीवर करने का समय, नवोन्मेष लागू करें, ईस ध्येय वाक्यों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति सुकमा के तत्वाधान में सीआरपीएफ जवानों के सहायता से मलेरिया रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले के विकासखंड सेक्टर, उपस्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य स्थानों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर हरिस.एस एवं सीएमएचओ डॉ. महेश सांडिया सुकमा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का आयोजन किया गया। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं मितानिन रैली में शामिल हुए। रैली कलेक्टर निवास से प्रारंभ होकर जिला मुख्यालय भ्रमण पश्चात् बस स्टैंड में समापन किया गया। मलेरिया नियंत्रण अधिकारी ने जिलाअधिकारियों को मलेरिया बीमारी सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान में जिले में विगत पांच वर्षाे में मलेरिया नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अन्य विभागों के मलेरिया नियत्रंण हेतु दायित्व के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर मलेरिया नियंत्रण अधिकारी एवं चिकित्सा स्टाफ सहित अन्य उपस्थित थे।