छत्तीसगढ़

निष्पक्ष जांच से इंजीनियर, कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य पर गिर सकती है गाज, मामल बाँसकोट सीसी सड़क का

मूल्यांकन से पहले निकाल ली राशि और अब मूल्यांकन करने मूल्यांकन करता पर बना रहे दबाव
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
बडेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसकोट में हुए सीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत द्वारा गठित जांच दल पिछले सोमवार को ग्राम पंचायत बांसकोट पहुंचा, जांच शुरू होते ही ठेकेदार के अलावा अनियमितता में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की निष्पक्ष जांच होने से ठेकेदार व इंजीनियर के साथ ही मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। इसलिए अपनों को बचाने लगातार उच्च अधिकारियों व नेताओं द्वारा मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन करता पर दबाव बनाने की जानकारी सूत्रों से आ रही और जानकारी मिल रही मामले से जुडे लोग जांच को प्रभावित करने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं। बिना मूल्यांकन के निकली राशि
बताया जा रहा ठेकेदार ने अधिकारियों से मिलीभगत कर बांसकोट में सीसी सड़क निर्माण की पूरी राशि पहले तो बिना मूल्यांकन के ही निकाल ली है, और अब जैसे ही सड़क निर्माण मामले की जांच शुरू हुई तो मामले में ठेकेदार व इंजीनियर के अलावा मनरेगा के ब्लाक व जिला कार्यक्रम अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आ रही, इसीलिए अपनों को बचाने मूल्यांकन करता पर लगातार अधिकारियों से लेकर नेताओं तक मूल्यांकन करने के लिए दबाव डालने की सूत्रों से जानकारी सामने आ रही।
जांच दल के द्वारा जांच जारी
जांच दल में नंन्द कुमार नागवंशी अनुविभागीय अधिकारी आईएस फरसगांव, पवन कुमार साहू समन्वय शिकायत जिला पंचायत कोण्डागांव शामिल रहे। बहरहाल देखना होगा जांच दल के सदस्य सड़क निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितता व गुणवत्ता हीन निर्माण की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामाने ला पाते हैं या पिछले बार हुई जांच की तरह इस बार भी मामला ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
पूर्व में मजदूरों ने की थी शिकायत कलेक्टर से
ज्ञात हो इससे पहले भी ग्रामीणों ने गुणवत्ता हीन सीसी सडक निर्माण व मजदूरी भुगतान नही होने की शिकायत कलेक्टर जन चौपाल में की थी,शिकायत पर जांच दल ने गुणवत्ता हींन निर्माण की पुष्टि भी की थी, लेकिन जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने दोषियों को बचाने मामले पर कार्रवाई करना ही भूल गए ।
जांच अधिकारी ने बताया जांचकर्ता अधिकारी पवन कुमार साहू ,समन्वयक शिकायत जिला पंचायत ने बताया कि फिलहाल जांच प्रक्रियाधीन है, कुछ नहीं कहा जा सकता।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *