छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार के संरक्षण में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला भाजपा महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

ईडी की जांच में उजागर हुआ है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। यह घोटालेबाजी मुख्यमंत्री के खास रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के नेतृत्व में वर्ष 2019 से 22 के बीच हुई। अनवर ने कमीशन की रकम अपने पास रखकर राजनीतिक आकाओं को दी। इस गिरोह में राजनेता अफसर और कारोबारी शामिल रहे। अनवर के माध्यम से 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले को अंजाम दिया गया।

भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य लता उसेंडी ने कहा छत्तीसगढ़ की महिलाओं से शराब बंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आने के बाद शराब को अवैध कमाई का जरिया बनाकर अनवर ढेबर को इस घोटाले का सरगना बना दिया और उसके द्वारा वसूली गई रकम ऊपर तक पहुंची। स्पष्ट है कि शराब घोटाला करके 40 फीसदी तक का राजस्व नुकसान किया गया। यह सत्ता के सर्वोच्च केंद्र के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। जिसके विरोध में आज भाजपा महिला मोर्चा एवं भाजयुमो के संयुक्त तत्वाधान में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर,अनीता नेताम, सोनामणि पोयाम,केसर देहारी,सरस्वती नेताम,शकुंतला सागर, कमला रेकवार,ईना श्रीवास्तव,इंदिरा राव,जानकी,चंपा चंदेल,प्रियंका दहिया,अशोक ब्रह्म, धनसुदास, संतोष नाग, प्रतोष त्रिपाठी,प्रशांत पात्र,जोसफ साइमन,रौनक पटेल, मनीष साहू,बंटी नाग,निखिल विश्वास, बालसिंह बघेल, अंकित राजपूत,प्रदीप साहू, सनिल भंसाली,संजय मोदी, कमलेश मोदी,ललित लुंकड़ जैन,यतींद्र सलाम,संजू मंडावी,योगेंद्र नेताम, चांद देवांगन एवम समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *