छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया पर नर्सेस एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष के साथ अशोभनीय भाषा लिखने वाले पर कार्रवाई की मांग


जल्द कार्यवाही करने की मांग, कार्यवाही न होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
कलेक्टर, थाना प्रभारी व सीएममचओ के पास पहुंच किए षिकायत
कोण्डागांव। पत्रिका लुक

सोशल मिडिया पर छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस और इसकी प्रांताध्यक्ष बारे में 10 मई को अशोभनीय भाषा में टिप्पणी परिचालित की गई थी, जिसके खिलाफ संगठन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी हैं। डिसटिक हॉस्पीटल कोंडागांव वाहट्सप समूह है, जिसमें संबंधित विभाग के लगभग 166 अधिकारी और कर्मचारी हैं। इस ग्रुप में कथित तौर पर एक कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन और इसकी प्रांताध्यक्ष के बारे में अशोभनीय भाषा में टिप्पणी की गई थी, जिसमें संस्था और प्रांताध्यक्ष के बारे में तथ्यहीन बातें थीं। इस ग्रुप में संस्था छतीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के सदस्य भी हैं, जिन्होंने तुरंत इसपर आपत्ति जाहिर की और टिप्पणी हटाने का अनुरोध किया, जिसे पोस्टकर्ता ने हटानो से इंकार कर दिया। संस्था की प्रांताध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन एक पंजीकृत निकाय हैं और प्रदेशव्यापी संगठन हैं, जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों नर्सिंग स्टाफ जुड़े हैं। यह स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और स्टाफ नर्सों के अधिकारों की स्थापना के लिए कार्यरत हैं। इस एसोशिएशन व इसकी एक सम्माननीय महिला प्रांताध्यक्ष के विरुद्ध अपमानजनक भाषा में अनर्गल प्रचार-प्रसार करना घोर आपत्तिजनक हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के रूष्ट सदस्यों ने वाकये को जिला अस्पताल के अधिकारियों के संज्ञान में लाया और संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की हैं। साथ ही प्रांताध्यक्ष सुमन शर्मा ने साथियों के साथ पुलिस थाना कांकेर और कोंडागांव में एफआई आर दर्ज की और पूरे वाकये का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जहां स्क्रीनशॉट से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता हैं कि, मूल मैसेज कहीं अन्य स्थान पर गढ़ा गया हैं और एक दुर्भावना पुर्ण साजिश के तहत प्लॉट किया गया हैं। जहां ये जिला कलेक्टेड व महिला थाना और कोंडागांव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंग को भी शिकायत करके त्वरित कार्रवाही की मांग करते हुए संघ के सभी पदाधिकारी पहुंचे हैं और साथ ही इन अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और संस्था ने कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *