विधायक ने जिला सहकारी बैंक के नवीन शाखा भवन का किया लोकार्पण
सर्व सुविधायुक्त भवन मिलने से बैंक के 20227 खाताधारकों एवं किसानों को मिलेगा लाभ
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
शुक्रवार को कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित कोण्डागांव की नवीन शाखा भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने लोकार्पण समारोह में आये जिले के किसानों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले किसानों को पुराने भवन में स्थान और सुविधाओं के अभाव में समस्या का सामना करना पड़ता था अब नवीन भवन में प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना होगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित किसान हितैशी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आगामी फसल वर्ष से मक्का प्रसंस्करण प्लांट की शुरू हो जाने से क्षेत्र में उत्पादित सभी मक्का उत्पादक किसानों को अपने उत्पादित मक्के की फसल का उचित मूल्य प्राप्त होने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने शासन द्वारा किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं के परिणाम स्वरुप किसानों की संख्या में वृद्धि एवं इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर हुए धान उपार्जन का भी उल्लेख किया। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, सहायक पंजीयक सहकारिता के एल उइके, नोडल सहकारी बैंक एसके कनौजिया सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के कोण्डागांव शाखा के 20227 किसानों एवं खाताधारकों को नवीन सर्व सुविधायुक्त भवन मिल जाने से सीधा लाभ प्राप्त होगा। इससे बैंक में दूरस्थ ग्रामों से आने वाले ग्रामीणों को ना सिर्फ पेयजल अपितु छायादार शेड, बैठने की व्यवस्था प्राप्त होगी और वह आराम से अपना कार्य बिना किसी परेशानी के करा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि शाखा द्वारा वर्ष 2022-23 में 7435 किसानों को 30.38 करोड़ का ऋण वितरित किया गया था तथा शाखा के अंतर्गत 15 समितियों के माध्यम से 10057 किसानों को धान उपार्जन की राशि के रूप में 107.79 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।