छत्तीसगढ़

प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप द्वारा वन परिक्षेत्र मर्दापाल कार्यालय का किया घेराव

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तेंदूपत्ता संग्राहको के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है भाजपा सरकार में तेंदूपत्ता की खरीदी 15 दिनो तक होती थी लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तेंदूपत्ता खरीदी का समय 1से 3 दिन कर दिया गया है दूसरी ओर भाजपा सरकार के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिलने वाले अन्य सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है जिसके विरोध में आज भाजपा मर्दापाल मंडल के द्वारा मर्दापाल वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया। भाजपा सरकार की तरह तेंदू पत्ता खरीदी का समय 15 दिन किया जाए । तेंदूपत्ता का बोनस दिया जाए एवम पिछले चार सालों का बकाया बोनस दिया जाए । जनघोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधको को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित किया जाए
जन घोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता फड़ मुंशीयो को 12000 वार्षिक मानदेय प्रदान किया जाए अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा के द्वारा उग्रआंदोलन किया जाएगा
इस घेराव में मुख्यरूप से दीपेश अरोरा जिलाध्यक्ष कोंडागांव,राम कुमार कोर्राम-मंडल अध्यक्ष,श्रीमती रेशमा दीवान,भेलकुराम बघेल,रामचंद्र कश्यप,मानसिंह पटेल,आसमान कोर्राम,दुकारु राम कोर्राम,लक्ष्मीनारायण बेलसरिया,संता राम बघेल,निरंजन कोर्राम,अनिल बघेल,महतु सॉरी,सामनाथ सॉरी,मिल्कु बघेल,तुला राम कोर्राम,चरण नाग,शंकर लाल बघेल,गणेश चालकी,मंगलू यादव,छक्कम पटेल,खोलनाथ पटेल,अजेंद दीवान,टाकेश्वर ठाकुर,सनी कोर्राम,कनई कोर्राम एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *