छत्तीसगढ़

अवैध रूप से परिवहन करते 17 नग सागौन चिरान व वाहन को माकड़ी पुलिस ने किया जप्त

पुलिस ने 49 हजार 1सौ 29 रुपये सागौन चिरान जप्त

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

पुलिस विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार माकड़ी पुलिस ने सागौन चिरान जप्तकर कार्रवाही की गई हैं। मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल (भापुसे.) के आदेश से एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी माकडी निरीक्षक सोनसिंह सोरी के नेतृत्व मे थाना माकड़ी क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा हैं। 15 मई 2023 को निरीक्षक सोनसिंह सोरी के हमराह रात्रि पेट्रोलिंग पर निकले थे की 16 मई 2023 को रात्रि करीबन 12:15 बजे माकड़ी गाँधी चौक के पास फारेस्ट हाउस रोड के तरफ से तेज गति से आ रही टाटा ace गोल्ड प्लस क्रमांक सी जी 19 बी पी 9499 को रोक कर चेक किया गया, वाहन चालक के साथ वाहन पर तीन अन्य व्यक्ति बैठे थे पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम प्रणव तरफदार पिता अर्जुन तरफदार उम्र 38 वर्ष निवासी माकड़ी जाग्रतिपारा का होना बताया। वाहन चेक करने पर वाहन मे 17 नग अवैध चिरान सागौन लदा हुआ था, अवैध चिरान लकड़ी को वाहन से परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने बोलने पर मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, उक्त सागौन चिरान अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने से थाना माकड़ी मे इस्तगाशा क्रमांक 01/23 धारा 102 सी आर पी सी तहत जप्ती की कार्यवाही कर मामला वन विभाग से संबंधित होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी को प्रकरण हस्तांतरण किया गया।। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी माकड़ी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, प्रधान आरक्षक दशरथ मरकाम, आरक्षक योगेंद्र ध्रुव एवं केमेन्द्र उइके की भूमिका सराहनीय रही।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *