छत्तीसगढ़

जिला में पहली बार आवारा श्वान में स्तन कैंसर की सर्जरी कर निकाला गया 1 किलो का ट्यूमर

पशुप्रेमियों व चिकित्सकों के जागरूकता के चलते जिले में चल रहा निराश्रित पशुओं का सघन उपचार

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

पशु चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक सीमित संसाधन में भी लगातार उत्कृष्ट कार्य करते नजर आते हैं, सड़कों में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मवेशी हो या सड़कों में घूमने वाले निराश्रित पशु जो चर्म रोग या अन्य बीमारियों से पीड़ित रहते है अक्सर जिला मुख्यालय के पशु प्रेमियों व चिकित्सकों की संयुक्त सहभागिता के चलते मूक पशुओं का बेहतर इलाज होते देखा जा सकता है,आवारा स्वानो के भोजन पानी की समुचित व्यवस्था हो या के उनके उपचार की बात हो जिला मुख्यालय में पशु प्रेमियों वह पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों के जागरूकता के चलते कई निराश्रित पशुओं को नई जिंदगी मिल चुकी है जिला मुख्यालय में ऐसा ही एक मामला गुरुवार 18 मई एक स्वान के ट्यूमर का एक सफल ऑपरेशन के साथ फिर देखने को मिला। पशुचिकित्सा सेवाएं जिला कोंडागांव व शांति फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था के स्युंक्त प्रयास से पिछले 1 साल से स्तन कैंसर से पीड़ित मूक श्वान का बुधवार 17 मई को रेस्क्यू किया गया था जिसके बाद 48 घंटे निगरानी में रख गुरुवार 18 मई को डॉ ढालेश्वरी एवं डॉ नीता मिश्रा द्वारा सफल ऑपरेशन कर 1 किलो का ट्यूमर निकालकर कोण्डागाँव के सरगीपाल के सड़कों में रहने वाली स्वान की जान बचाई गई। उक्त श्वान्न के पूर्ण उपचार के दौरान शांति फाउंडेशन के यतिंद्र सलाम, समाज सेवी श्रीमति अनिता श्रीवास्तव, व अन्य पशु प्रेमी मौजूद रहे उक्त शल्य क्रिया के दौरान श्रीमती गौकुमारी एवं श्रीमती फलिता का विशेष सहयोग रहा। ज्ञात हो कि नगर कोण्डागाँव के पशु प्रेमियों व पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों के संयुक्त प्रयास से लगातार स्वानो के नसबंदी अन्य उपचार व उनके भोजन पानी के लिए कार्य किया जाता रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *