छत्तीसगढ़राजनीति

बस्तर संभाग की 12 सीटों पर भाजपा की होगी जीत-ओम माथुर


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
29 मई को भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी  ओम माथुर बस्तर दौरे पर, विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर  भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कोंडागांव पहुचे, ओम माथुर का ये दुसरी बार बस्तर प्रवास हो रहा है ,पहले दौरे में मंडल स्तरीय बैठक ली थी और अब दुसरे प्रवास के दौरान विधानसभा स्तरीय बैठक लेकर चुनावी रणनीति तय कर रहे है। श्री माथुर ने कोंडागांव जिले में दो विधानसभा केशकाल व कोण्डागांव की बैठक लेने पहुचे । सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा में भाजपा के प्रदेश प्रभारी  ओम माथुर ने  कहा कि 2023 के चुनाव में भाजपा बस्तर की सभी 12 सीटो पर जीत दर्ज करेगी साथ ही मिडिया से चर्चा करते हुए भाजपा के  प्रदेश प्रभारी  ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा , कहा की विपक्षी दलों के पास कहने के लिए कुछ है नहीं नए नए विषय पैदा कर  रहे है, भवन के उद्घाटन का मुद्दा विपक्षीयो ने उठाया। उन्हें उम्मीद नही थी कि फाउंडेशन भी हम करेंगे और उद्घाटन भी। कांग्रेस से  पूछना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए क्या किया था। आजादी के समय मिले राजदण्ड को 75 साल से कांग्रेस ने एक कोने रख दिया था था। हमारी सरकार ने हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरतपिल कर स्पीकर के बगल में रखा । श्री माथुर आगे खान की कुछ दिन पहले प्रमोद तिवारी द्वार नौ सवाल पूछने और प्रधान मंत्री के कुंडली और प्रधान मंत्री के कुंडली दिखाने वाले मामले पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा की भाजपा की चिंता छोडकर कर कांग्रेस की जन्मपत्री दिखाए प्रमोद तिवारी जी।  प्रेस वार्ता कब दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप व जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *