ब्रिटेन में मिला कोरोना का ‘बेकाबू’ रूप, दुनियाभर में अलर्ट
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से निजाद दिलाने वाली वैक्सीन का इंतजार हो रहा है, वहीं ब्रिटेन से डराने वाली खबर आई है। यहां कोरोना का नया वेरियंट यानी रूप नजर आया है, जो बेकाबू बताया जा रहा है। यानी तमाम कोशिश के बाद भी ऐसे मरीजों को ठीक नहीं किया जा रहा है। यह खबर आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है। यूरोप के कई देशों ने ब्रिटेन के लिए अपनी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। ब्रिटेन में क्रिसमस के लिए दी गई ढील को खत्म कर दिया गया है और रविवार से एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मुताबिक, क्रिसमस को लेकर पांच दिन के लिए दी जाने वाली राहत को अब स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि लंदन में कई महीनों तक लॉकडाउन जारी रह सकता है। ब्रिटेन में कोरोना के एक नए वायरस के सामने आने के बाद लंदन समेत दक्षिणी इंग्लैंड में तेजी से संक्रमण फैल रहा है।